ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में महाजाम : एयर शो देखने की खुशी को ट्रेफिक की अव्यवस्था ने छीना, घंटों तक जाम में फंसे रहे हजारों वाहन और लोग, देखें VIDEO

भोपाल। भारतीय वायुसेना ने 91वें स्थापना दिवस पर शनिवार को भोपाल में बड़ा तालाब के ऊपर एयर-शो किया गया। इस दौरान आसमान में गरजे फाइटर प्लेन और बड़े तालाब के ऊपर हैरतअंगेज करतब दिखाए। इस एयर शो को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। बड़े तालाब के चारों तरफ भारी भीड़ लगने से राजधानी की ट्रेफिक व्यवस्था चरमरा गई है। पूरे इलाके में महाजाम लग गया है, जिससे शहर की सड़कें जाम हो गई। घंटों तक हजारों वाहन फंसे नजर आए। शहर के प्रमुख चौराहों पर चलना दूभर हो गया।

शीतल दास की बगिया।

इन जगहों पर बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार सुबह भारतीय वायुसेना का एयर शो का आयोजन किया गया। एयर शो देखने के लिए भोपाल के वीआईपी रोड, रेतघाट, कमला पार्क रोड, राजा भोज सेतु, कर्बला वर्धमान पार्क, बोट क्लब और शीतल दास की बगिया पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। जिसके कारण श्यामला हिल्स रोड से लेकर वीआईपी रोड तक भारी जाम लग गया है। बोट क्लब, वीआईपी रोड और वन विहार से लेकर राजा भोज सेतु तक दर्शकों की भारी भीड़ नजर आई।

कमला पार्क।

पुराने शहर में घंटों फंसे रहे लोग

पुराने शहर में लोग घंटों रेंगने पर मजबूर हो गए। आलम यह था कि पुराने शहर से नए शहर जाने के लिए लोग दो घंटे से अधिक समय तक लोग जाम में फंसे रहे। कमला पार्क, वीआईपी रोड, श्यामला हिल्स, केबल स्टे ब्रिज पर सुबह से ही वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग चुकी थीं।

रेत घाट।

बोट क्लब पर बंद थी एंट्री

बताया जा रहा है कि बोट क्लब पर केवल पास वालों को ही जाने दिया जा रहा है। वहीं अन्य लोग शीतलदास की बगिया के पास, राजा भोज सेतु और वीआईपी रोड पर रेतघाट से खानूगांव तक खड़े होकर एयर शो देखा। बताया जा रहा है कि वन बिहार से भी लोगों ने एयर शो का आनंद लिया। जबकि, बोट क्लब पर बिना पास धारकों की एंट्री सुबह 8 बजे से बंद कर दी थी। इस और आने वाले कई रास्तों को भी डायवर्ट किया गया था।

वीडियो में महाजाम देखिए…

ये भी पढ़ें- Bhopal Air Show : एयर फोर्स ने दिखाया शौर्य, सूर्य किरण ने बनाया आसमान में त्रिशूल, एयरक्राफ्ट ने हवा में भरा फ्यूल

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button