धर्म

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के पट मंगलवार सुबह 10:46 के बाद खुलेंगे, वैक्सिनेशन कराने वाले को ही दर्शन की अनुमति

खंडवा। ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर मंगलवार को खुलेगा। सुबह 10:46 से 12:28 के बीच भक्तों के लिए मंदिर के पट खोले जाएंगे। मंदिर में प्रवेश से पहले श्रद्धालुओं को वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होगा। मंदिर में वेक्सिनेशन सर्टिफिकेट की जांच के लिए अलग से चेकिंग पॉइंट बनाया गया है। मंदिर खुलने से पहले यहां के सीसीटीवी कैमरों को ठीक किया जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाए जा रहे हैं।

मंदिर संस्थान के सीईओ चंदरसिंह सोलंकी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मंदिर खुलने से पहले भक्तों के लिए दोनों पैदल पुलों व मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाए जा रहे हैं। भक्तों को मंदिर में प्रवेश करने से पहले झूला पुल पर जूता-चप्पल स्टैंड के पास वैक्सीन सर्टिफेकेट चेक कराना होगा। प्रत्येक श्रद्धालु ऑटो सेंसर सेनेटाइजेशन मशीन से सेनेटाइज होगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button