ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP News : चौपाई के बाद श्लोक के जरिये कमलनाथ ने साधा निशाना, CM शिवराज ने पलटवार करते हुए कही ये बात

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच सवाल-जवाब का ट्विटर पर वॉर जारी है। इस सवाल-जवाब की सियासत में रामायण की चौपाई के बाद श्लोक की एंट्री हो गई है। मंगलवार को पूर्व कमलनाथ ने संस्कृत में श्लोक लिखा और पूछा- शिवराज जी, आपने घोषणा की थी कि छात्राओं को दो पहिया वाहन स्कूटी प्रदान किया जाएगा… आप कन्याओं से झूठ बोलकर महापाप के भागी बन रहे हैं।

इस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कहा- 51 हजार की राशि एक बेटी के विवाह पर देने की घोषणा की थी। बेटी ससुराल चली गई और भांजे-भांजियों का जन्म तक हो गया, लेकिन रुपए नहीं पहुंचे… बेटियां इस छल का जवाब मांग रहीं हैं।

छात्राओं को स्कूटी देने का वादा किया था : कमलनाथ

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मंगलवार को सीएम शिवराज से फिर सवाल पूछा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः। यत्रैतास्तु न पूज्यन्ते सर्वास्तत्राफलाः क्रियाः।। शिवराज जी, आपने घोषणा की थी कि 12वीं कक्षा में 75% से ज्यादा अंक लाने पर कॉलेज जाने वाली छात्राओं को दो पहिया वाहन स्कूटी प्रदान किया जाएगा और इन वाहनों के रजिस्ट्रेशन शुल्क की प्रतिपूर्ति सरकार द्वारा की जाएगी।

आपको याद दिला दूं कि आपने दो घोषणा पत्र जारी किए थे। एक समस्त मध्य प्रदेश के लिए और दूसरा विशेष रूप से महिलाओं के लिए। महिला वचन पत्र में आपने 50 वादे किए थे। उसी में स्कूटी देने का वादा भी शामिल था।

कन्याओं से झूठ बोलकर महापाप के भागी बन रहे हैं : कमलनाथ

आगे उन्होंने लिखा- शिवराज जी ऊपर जो श्लोक लिखा है उसकी पहली पंक्ति का अर्थ तो आपको पता ही है। दूसरी पंक्ति का अर्थ मैं आपको बता देता हूं कि जहां नारियों की पूजा नहीं की जाती है, वहां सभी कार्य निष्फल हो जाते हैं। आप कन्याओं से झूठ बोलकर महापाप के भागी बन रहे हैं।

बेटियां छल का जवाब मांग रहीं हैं : सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को भोपाल के स्मार्ट पार्क में पौधा लगाने के बाद मीडिया से चर्चा में कमलनाथ के सवाल पर पलटवार किया है। सीएम ने कहा- कांग्रेस ने झूठ पत्र बनाकर जनता को ठगा। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत कमलनाथ जी ने घोषणा की कि 51 हजार की राशि एक बेटी के विवाह पर देंगे। विवाह हो गया, बेटी ससुराल चली गई, भांजे-भांजियों का जन्म तक हो गया पर 51 हजार रुपए नहीं पहुंचे। बेटियां इस छल का जवाब मांग रहीं हैं।

ये भी पढ़ें: Pulwama Attack को खुफिया विफलता बताकर घिरे दिग्‍विजय, CM शिवराज बोले- बुद्धि फेल हो गई, गृह मंत्री ने भी बोला हमला

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button