
इंदौर। शहर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले आईटी इंजीनियर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से मौके से दो सुसाइड नोट बरामद हुए हैं। यहां पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर आगे की जांच कर रही है। सुसाइड नोट में कई कारों के नाम लिखे हैं और आईटी इंजीनियर किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहा था। लेकिन, लंबे समय से प्रोजेक्ट फेल होने के बाद वह लगातार कर्जे में डूबता गया और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
क्या है मामला ?
एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक, मृतक का नाम कमलेश निवासी छत्रीपुरा बताया जा रहा है। जो कई वर्षों से आईटी इंजीनियर कंपनी में काम करता था, लेकिन कमलेश ने कई अन्य प्रोजेक्ट भी ले रखे थे। जिस पर वह कम कर रहा था, लेकिन प्रोजेक्ट लगातार बिगड़ते गए और वह बाजार से लाखों रुपए उधार लेता रहा। लेकिन, कर्जदार रुपए वापस मांगने के लिए उसके पीछे लगे हुए थे। जहां देर रात फांसी लगाकर कमलेश ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस को मौके से दो अलग-अलग सुसाइड नोट मिले हैं, जिनमें करोड़ों रुपए के कर्ज की बात भी लिखी हुई है। लेकिन, एक आईटी इंजीनियर के ऊपर इतना अधिक कर्ज के लिए पुलिस अन्य जानकारी और साक्षी जताने के बाद आगे की जांच की बात कह रही है।
https://twitter.com/psamachar1/status/1693930825660654035?t=zim7u5nEOizEvtBcC-OInw&s=08
(इनपुट – हेमंत नागले)