कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

आखिर जिसका डर था वही हुआ! भारत में Corona के नए वैरिएंट ने दी दस्तक, BA.2 स्ट्रेन से 10% ज्यादा घातक

देश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। कोरोना के नए वैरिएंट XE ने भारत में दस्तक दे दी है। बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) XE वैरिएंट को लेकर पहले ही अलर्ट कर चुका है। ये वैरिएंट ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट यानी BA.1 और BA.2 का एक संयोजन स्ट्रेन है। ये BA.2 की तुलना में 10% ज्यादा घातक है।

कहां मिला नया वैरिएंट ?

मुंबई में कोरोना के दो नए वैरिएंट ने दस्तक दी है। बताया जा रहा है कि मुंबई में कप्पा वैरिएंट का एक मरीज पाया गया है। वहीं कोरोना के XE वैरिएंट से संक्रमित मरीज की भी पहचान हुई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है।

लैब भेजे गए थे सैंपल

बीएमसी की ओर से बताया गया है कि कोरोना वायरस की जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए कुछ लोगों के सैंपल लिए गए थे। कुल 376 कोरोना संक्रमितों के सैंपल लैब में भेजे गए। जिनमें से 230 मुंबई के ही थे, जिसमें से 228 सैंपल ओमिक्रॉन के हैं। शेष- 1 कप्पा वैरिएंट का है और 1 XE वैरिएंट का है।

BA.2 स्ट्रेन से 10% ज्यादा घातक

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना का एक नया म्यूटेंट वैरिएंट XE ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.2 से करीब 10% ज्यादा संक्रामक हो सकता है। इस संबंध में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पहले ही अलर्ट कर चुका है। हालांकि WHO कह चुका है कि जब तक इसके ट्रांसमिशन रेट और बीमारी के व्यवहार में जरूरी बदलाव नहीं देखा जाता तब तक इसे ओमिक्रॉन वैरिएंट से ही जोड़कर देखा जाएगा।

कहां से आया XE वैरिएंट

XE स्ट्रेन, दो ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट का हाइब्रिड वर्जन है। मतलब ये ओमिक्रॉन BA.1 और ओमिक्रॉन BA.2 का रीकॉम्बिनेंट स्ट्रेन है। ओमिक्रॉन के अब तक तीन हाइब्रिड या संयोजक स्ट्रेनों XD, XE, XF का पता चला है। इसमें से पहले दो डेल्टा और ओमिक्रॉन का संयोजन हैं, जबकि तीसरा ओमिक्रॉन के दो सब-वैरिएंट का हाइब्रिड स्ट्रेन है।

क्या वैक्सीनेशन बचा पाएगा इस वैरिएंट से?

ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (HSA) की मुख्य चिकित्सा सलाहकार सुजैन हॉपकिंस का कहना है कि अभी तक इसकी संक्रामकता, गंभीरता या उनके खिलाफ कोविड-19 टीकों की प्रभावशीलता के बारे में निष्कर्ष निकालने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं।

ये भी पढ़ें- Corona Alert! इस देश में नए वैरिएंट XE की दस्तक से मचा हड़कंप, WHO ने जताई चिंता

संबंधित खबरें...

Back to top button