धार। मंदिर के बाहर खड़े चार बदमाशों ने वहां खड़े होने का कारण पूछने पर पुजारी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुजारी को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। बदमाशों ने गार्ड पर भी हमला कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कबाड़न पहाड़ी (ज्ञानपुरा गांव) के हनुमान मंदिर के बाहर रविवार की रात करीब 8:30 बजे कुछ लोग खड़े थे। मंदिर के पुजारी और चौकीदार राहुल ने उनसे वहां खड़े होने की वजह पूछी तो वे भड़क गए और दोनों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में पुजारी बुरी तरह घायल हो गए। घायल चौकीदार ने यह जानकारी पास के शिव मंदिर में दी जिसके बाद घायल पुजारी को धार जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुजारी करीब 7 साल से मंदिर की देखभाल कर रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की खोज शुरू कर दी है। टीआई रणजीत सिंह बघेल ने कहा कि घटना स्थल का निरीक्षण कर लिया गया है, आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।