
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में हनुमान जन्मोत्सव पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर शहर के प्रसिद्ध और प्राचीन हनुमान मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है। इस अवसर पर छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ ने गुरुवार को सिमरिया हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। उनके साथ सांसद नकुलनाथ और पुत्रवधू प्रियानाथ भी पूजा में मौजूद रहीं। वहीं नकुलनाथ ने इस अवसर पर हनुमान जी की विशालकाय प्रतिमा पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए।
हर साल पूजा करते हैं कमलनाथ
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर यहां पर हर साल विशाल मेले का आयोजन होता है, जिसमें हर साल पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ अपने परिवार के साथ शामिल होते हैं। आज के दिन यहां पर बड़ी संख्या में आकर श्रद्धालुओं ने दर्शन किए और जिले के अनेक स्थानों से गदा यात्रा निकालकर हनुमान जी को गदा समर्पित की गई।
#छिंदवाड़ा : #हनुमान_जन्मोत्सव पर #कमलनाथ ने सिमरिया #हनुमान_मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। पूजा में सांसद #नकुलनाथ और पुत्रवधू #प्रियानाथ भी शामिल हुए। #नकुल_नाथ ने इस अवसर पर #हनुमान जी की विशालकाय प्रतिमा पर #हेलिकॉप्टर से #पुष्प_वर्षा की।@OfficeOfKNath #HanumanJanmotsav_2023… pic.twitter.com/TaKtC6Z6cE
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 6, 2023
इस साल भी कमलनाथ में सपरिवार आकर अभिषेक किया और सांसद नकुल नाथ ने हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की। श्रद्धालु सुबह से यहां पर दर्शन करने लगातार आते जा रहे हैं। शाम को यहां पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद की जा रही है।
कमलनाथ ने कराया था मंदिर का निर्माण
जानकारी के अनुसार, छिंदवाड़ा से 20 किमी दूर स्थित सिमरिया का यह सिद्धशेश्वर हनुमान मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। साल 2015 में कमलनाथ ने इस मंदिर का निर्माण करवाया था। छिंदवाड़ा-नागपुर रोड विशाल मंदिर की प्रसिद्धि दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। यहां पर हनुमान जी की खड़ी हुई अवस्था में 101 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है।