
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने आज चौराहों पर लगी प्रतिमाओं को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। इसी बीच भिंड जिले में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति हटवाने पर विवाद हो गया है। मामला इतना बढ़ गया कि एसडीएम को जिंदा जलाने की कोशिश की गई है। साथ ही पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने पत्थर भी बरसाए और गोबर फेंका।
ये भी पढ़ें: MP हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : पूर्व सीएम अर्जुन सिंह समेत 2013 के बाद लगी प्रतिमाओं को हटाने का आदेश, इन पर जुर्माना
ग्वालियर: लहार के वार्ड 14 में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति हटवाने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान SDM को जिंदा जलाने की कोशिश की गई और झोपड़ी में आग लगा दी गई। #ViralVideo #Ambedkar #Lahar #PeoplesUpdate pic.twitter.com/oAF5zbXu2q
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 3, 2022
जमीन पर लगाई गई अंबेडकर की प्रतिमा
जानकारी के मुताबिक, भिंड जिले की लहार तहसील के वार्ड क्रमांक 14 के कृष्णा पत्नी स्व. सीताराम राठौर ने एसडीएम प्रशिक्षु आइएएस विवेक केवी से शिकायत की थी, कि उसकी जमीन पर कुछ लोगों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगा दी है। मूर्ति हटाने की कहने पर लोग उससे मारपीट कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद एसडीएम केवी विवेक व तहसीलदार नवीन भारद्वाज प्रतिमा हटवाने के लिए पहुंचे। एसडीएम के साथ कुछ पुलिस बल था।
पुलिस टीम पर फेंके पत्थर और गोबर
अंबेडकर की प्रतिमा को हटाने पहुंचे पुलिस-प्रशासन के अफसरों पर स्थानीय कुछ बदमाशों ने पथराव करना शुरू कर दिया। साथ ही पुलिस टीम पर गोबर भी फेंका गया। आसामाजिक तत्वों ने प्रतिमा के पास स्थित झोपड़ी में आग लगा दी। इस आग में एसडीएम केवी विवेक घिर गए। पुलिस बल ने किसी तरह एसडीएम को आग से बचाया। इसके बाद लहार से अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गया। तब तक वहां से उपद्रवी तत्व भाग गए,वहीं वहां आसपास रहने वाले लोगों को अधिकारियों ने समझाया व उन्हीं के द्वारा प्रतिमा को वहां से हटाया गया।
वीडियो में नजर आ रहे बदमाश
इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर चल रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लोग अंबेडकर की मूर्ति के पास खड़े होकर प्रतिमा हटाने का विरोध कर रहे हैं। वहां कुछ महिलाएं भी नजर आ रही हैं। इसके अलावा कुछ झोपड़ियों में आग लगाई गई है, वो भी इस वीडियो में नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें: कुएं में मिला गर्भवती महिला और बेटी का शव; मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप, सड़क पर लगाया जाम
लोगों ने खुद हटा ली प्रतिमा
घटनाक्रम को लेकर लहार एसडीएम विवेक केवी ने मीडिया को बताया कि स्थानीय लोगों को समझाइश देते हुए कहा था कि अगर आप खुद ही प्रतिमा को हटा लेंगे तो कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। जिसके बाद स्थानीय रहवासियों ने स्वयं ही प्रतिमा को हटा दिया है। फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
हाईकोर्ट ने दिए प्रतिमाओं को हटाने के निर्देश
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने गुरुवार को प्रदेश में 18 जनवरी 2013 के बाद चौराहों पर लगी प्रतिमाओं को हटाने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने यह आदेश भोपाल के टीटी नगर चौराहे पर लगी पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की प्रतिमा के संबंध में दायर याचिका पर सुनवाई के बाद दिया है।