
उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। रविवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक व टेम्पो ट्रैवलर में आमने- सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा लखीमपुर बहराइच राज्यमार्ग पर हुआ है।
5 लोगों की मौके पर ही मौत
जानकारी के अनुसार, बहराइच-लखीमपुर मार्ग पर ट्रक और टैंपो ट्रैवलर में आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए भेजा गया है। ट्रैवलर कर्नाटक से लखीमपुर होते हुए अयोध्या जा रही थी।
यूपी ब्रेकिंग : बहराइच के मोतीपुर इलाके में एक टेम्पो ट्रैवलर और ट्रक की टक्कर होने से 5 लोगों की मृत्यु हो गई और लगभग 12 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। #BreakingNews #UpNews #RoadAccident #PeoplesUpdate
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 29, 2022
सीएम ने जताया शोक
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक प्रकट किया है। सीएम कार्यालय द्वारा ट्वीट किए गए ट्वीट में लिखा है, “सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद बहराइच में सड़क दुर्घटना से हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।”