जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

Chhindwara: जानलेवा लत, ऑनलाइन गेम के जाल में फंसकर लाखों के कर्ज में डूबा युवक, जहर खाकर दी जान  

छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा में ऑनलाइन गेमिंग के जाल में  फंस कर एक युवक की आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जल्द अमीर बनने की लालच के कारण युवक को ऑनलाइन गेम की लत लग गई और देखते ही देखते उस पर लाखों का कर्ज हो गया। मंगलवार को युवक ने जहर खा लिया। परिजन उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे नागपुर रेफर कर दिया गया। आज सुबह युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह मामला शिवनगर कॉलोनी का है।

इस तरह होता गया कर्जदार

पुलिस के मुताबिक 23 वर्षीय आयुष दुबे जल्द अमीर बनना चाहता था। उसने इसके लिए मेहनत के बजाय ऑनलाइन गेम्स को जरिया बनाया। ऑनलाइन गेम्स खेलते हुए उसके सिर पर 5 लाख का कर्ज हो गया। जब उसे ऑनलाइन गेम खेलने के लिए कहीं से पैसे नहीं मिले और कर्जदार अपनी रकम वापस मांगने के लिए दबाव बनाने लगे तो आयुष डिप्रेशन में आ गया। आखिरकार उसने मंगलवार को जहर खा लिया। पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने कर्जदारों पर रकम वापसी के लिए परेशान करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। अब पुलिस पूरे मामले की गहराई से तफ्तीश कर रही है और सुसाइड नोट के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मृतक के पिता निजी कंपनी में सुपरवाइजर है।

पहले भी हो चुकी हैं कई घटनाएं

इससे पहले पबजी और ब्लूव्हेल नामक ऑनलाइन गेम्स के जाल में उलझकर कई युवा, किशोर और बच्चे अपनी जान गंवा चुके हैं। यही वजह है कि कई राज्यों की सरकार ने ऐसे कई ऑनलाइन गेम्स को बैन भी किया है। हालांकि अब भी कई ऐसे ऑनलाइन गेम्स देश में चल रहे हैं, जिसमें पैसों का दांव लगाया जाता है। फिलहाल पुलिस मृतक के मोबाइल के जरिए ये डाटा भी रिकवर करने की कोशिश कर रही है कि कौन सी ऑनलाइन साइट पर आयुष पैसों के दांव लगाया करता था।

ये भी पढ़ें-छिंदवाड़ा में बदमाशों के हौसले बुलंद, कार से कुचलकर ASI की हत्या; पेट्रोल पंप पर पैसे दिए बिना भाग रहे थे

संबंधित खबरें...

Back to top button