छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार को यहां एक बदमाश ने एमपी पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) को कार से कुचल दिया। जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
दरअसल, आज सुबह बदमाश पेट्रोल पंप से डीजल डलवाने के बाद बिना पैसे दिए भाग रहा था। पुलिस ने नाकाबंदी कर उसे रोकने की कोशिश की। इस दौरान ASI उसे पकड़ने के लिए कार के आगे आ गए, लेकिन आरोपी ने स्पीड कम करने की बजाए ज्यादा कर दी और कार चढ़ाते हुए ले गया और फरार हो गया।
पंप के कर्मचारियों से भी की मारपीट
ASI नरेश शर्मा (52) छिंदवाड़ा जिले के माहुलझिर थाने में तैनात थे। SP के मुताबिक, ASI को सूचना मिली थी कि आरोपी परासिया में न्यूटन पेट्रोल पंप से डीजल भरवाकर बिना पैसे दिए भाग रहा है। उसने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से मारपीट भी की। थाने के सामने ASI नाकाबंदी कर उसे रोकने के लिए खड़े हो गए। पुलिस को देखते ही आरोपी ने कार की स्पीड बढ़ा दी और ASI को रौंदते हुए भाग निकला।
50 किमी पीछा कर किया गिरफ्तार
हालांकि, बाद में पुलिस ने 50 किलोमीटर तक उसका पीछा किया और पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी पर हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
One Comment