इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर में ट्रैफिक रूल्स का पालन नहीं किया तो चौराहे पर संभालनी होगी यातायात व्यवस्था

ट्रैफिक पुलिस चला रही है विशेष अभियान, नियमों का उल्लंघन करने पर दी जा रही ऑन द स्पॉट सजा

शहर में अब ट्रैफिक नियम तोड़ना भारी पड़ जाएगा। पुलिस ने नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों को ऑन द स्पॉट सजा देना शुरू कर दिया है। इनमें हेलमेट नहीं पहनना, रेड लाइट जंप करना और ट्रिपल राइडिंग करना शामिल है। ऐसे वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस चौराहे पर खड़ा करती है और उन्हें ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में लगा देती है।

दरअसल, इंदौर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक विशेष अभियान चला जा रहा है। ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों को या तो चालान भरना होगा या फिर चौराहे पर 1 घंटे यातायात संभालना होगा। ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि जो भी लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं, उनका चालान बनाया जाता है। उसके बाद भी वो फिर नियमों का उल्लंघन करते पाए जाते हैं, इसलिए ये विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

नियम तोड़ने वाले को ट्रैफिक पुलिस की जैकेट पहनाई जा रही

इस अभियान में या तो चालानी कार्रवाई की जाएगी या फिर उसी चौराहे पर 1 घंटे तक यातायात व्यवस्था संभालने की सजा दी जा रही है। साथ ही भविष्य में ट्रैफिक रूल्स के पालन की शपथ भी दिलवाई जा रही है। जिन लोगों को सजा दी जा रही है उन्हें बाकायदा ट्रैफिक पुलिस की जैकेट पहनाई जा रही है।

सड़क किनारे खड़ी बसें जब्त की जा रहीं

डीएसपी चौधरी का कहना था कि जब नियम तोड़ने वाला खुद ही दूसरों से नियम का पालन करवाएगा तो उसे ये एहसास होगा कि रूल तोड़ने पर दूसरों को कितनी दिक्कत होती है और दुर्घटनाएं होती हैं। सड़क किनारे खड़ी बसों को ट्रैफिक विभाग और नगर निगम जब्त कर ट्रेंचिग ग्राउंड भिजवा रहा है। अभी तक आधा सैकड़ा बसें ट्रेचिंग ग्राउंड भिजवाई जा चुकीं हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button