इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

सीएम शिवराज का विवादित पोस्टर लेकर घूमने वाले ऑटो चालक के खिलाफ कार्रवाई; ऑटो जब्त, चालक फरार

इंदौर। कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश में पोस्टर पॉलिटिक्स शुरू हुई, जहां इंदौर भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भी पोस्टर लगे थे। यह पोस्टर विवाद इतना बढ़ गया था कि पुलिस के लिए यह एक जख्म सा बन गया था, वहीं इंदौर में सीएम शिवराज सिंह चौहान के फोन पे का पोस्टर भी खूब वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए उस ऑटो को हिरासत में लिया गया, जिस पर यह विवादित पोस्टर लगा हुआ था। वहीं, पुलिस अधिकारियों की मानें तो यह ऑटो को शहर के अन्य थाना क्षेत्रों से उन्होंने जब्त किया गया और ऑटो चालक वर्तमान में फरार बताया जा रहा है।

डीसीपी मनीष अग्रवाल के अनुसार, इंदौर में सीएम शिवराज सिंह के वायरल पोस्टर होने के बाद छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में एक ऑटो पर यह पोस्टर लगे हुए दिखाई दिए थे। जहां पर पुलिस द्वारा उस ऑटो को मुसाखेड़ी से जब्त किया गया। वहीं ऑटो चालक भूपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया। वहीं, थाने में पहुंचते ही पुलिस द्वारा उस पोस्टर को हटा दिया गया था।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढे़ं- इंदौर : ना ताला तोड़ा, ना दरवाजा खोला… दीवार खोदकर घुस गए चोर, 2 फीट के छेद से हो गए दुकान में दाखिल; देखें VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button