क्रिकेटखेल

T-20 World Cup 2022 का ‘महाकुंभ’ कल से होगा शुरू, पहला मुकाबला श्रीलंका और नामीबिया के बीच होगा

ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज होने वाला है। रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स का पहला मुकाबला खेला जाएगा। पहले मुकाबले में नामीबिया का सामना एशियाई चैंपियन श्रीलंका से होगा। दोनों ही टीम इम मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि, भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को है। खासतौर पर भारत और पाक के फैंस भारत-पाकिस्तान के मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप का पहला मैच कहां खेला जाएगा ?

श्रीलंका और नामीबिया के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का पहला मैच 16 अक्टूबर को जिलॉन्ग के सिमंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा मैच ?

श्रीलंका और नामीबिया के बीच टी-20 विश्व कप का पहला मैच 16 अक्टूबर को सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा।

मैच का सीधा प्रसारण कहां होगा ?

श्रीलंका और नामीबिया के बीच टी-20 विश्व कप का पहला मैच भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। साथ ही सीधा प्रसारण Disney+ Hotstar ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा।

श्रीलंका का पलड़ा रहेगा भारी

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के पहले क्वालीफायर में नामीबिया का सामना श्रीलंका से होगा। इस मैच में श्रीलंकाई टीम का पलड़ा भारी है। श्रीलंकाई टीम फिलहाल कमाल की फॉर्म में चल रही है। ऐसे में उम्मीद यही लगाई जा रही है कि पहले मुकाबले में श्रीलंका आसानी से नामीबिया को हरा देगी।

ये भी पढ़ें: IND-W vs SL-W T-20: भारत ने 7वीं बार जीता विमेंस एशिया कप, श्रीलंका को 8 विकेट से हराया

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

श्रीलंका : दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसंका, भानुका राजपक्षे, गुणथिलका, चरित असलंका, वानिंदु हसरंगा, थीक्षाना, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, प्रमोद मधुशन।

नामीबिया : गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), स्टीफ़न बार्ड, लोहंड्रे लौरेन्स, दीवान ला कुक, जे जे स्मिट, डेविड विसे, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), रुबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, माइकल वैन लिंगेन, बेन शिकोंगो।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button