बॉलीवुडभोपालमध्य प्रदेशमनोरंजन

Bhimbetka : एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भीमबेटका के शैलचित्रों को निहारा, ट्वीट में लिखी यह बात

भोपाल। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन को मध्य प्रदेश बहुत रास आ रहा है। यही वजह है कि रवीना पिछले कुछ महीनों से मध्य प्रदेश में धार्मिक और पर्यटन स्थलों की सैर कर रही है। तो जंगल सफारी का लुत्‍फ भी उठा रही हैं। कभी वो भोपाल की गालियों में तो कभी नेशनल पार्क में। कुछ दिन पहले भोजपुर और उज्‍जैन के महाकाल लोक में भ्रमण किया है।

अब रवीना रायसेन जिले में स्‍थित भीमबेटका की प्राचीन गुफाओं को देखने पहुंचीं। यहां पर गुफाओं में आदिमानव द्वारा उकेरे गए शैलचित्रों और यहां की खूबसूरती को निहारा। इस विरासत को बेहतर ढंग से सहेजने के लिए पर्यटन विभाग की खूब सराहना भी की। उन्‍होंने अपने साथियों के साथ यहां की चट्टानों पर बैठकर तस्‍वीरें खिंचवाईं और वीडियो लिए। रवीना यह तस्वीरें और वीडियो खुद शेयर किए हैं।

रवीना ने एमपी टूरिज्म की तारीफ की

रवीना ने ट्वीट करते हुए लिखा- हमारे पूर्वजों की कलाकारी को देखकर दिन अच्छा बीता। इनमें से कुछ तो 10 हजार साल पुराने हैं। ये दर्शाते हैं कि वे किस तरह रहते थे, नाचते थे, चित्रकारी करते थे और शिकार करते थे। उन्‍होंने इस विरासत स्‍थल की शुचिता को अक्षुण्‍ण रखने के साथ-साथ साफ-सफाई भी बरकरार रखने के लिए एमपी टूरिज्म की तारीफ भी की।

सीएम शिवराज ने किया रीट्वीट

रवीना टंडन ने ट्वीट में अपनी तस्वीरें और वीडियो को शेयर किया है। रवीना टंडन के इस ट्वीट को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रिट्वीट किया है।

भोपाल में मनाया था बेटी का जन्‍मदिन

गौरतलब है कि रवीना ने पिछले दिनों अपनी बेटी राशा का 18वां जन्‍मदिन भोपाल में ही मनाया था। इतना ही नहीं रवीना यहां की वाइल्‍ड लाइफ को देखने के लिए भी अक्‍सर मप्र आती रहती हैं। कुछ माह पहले सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के दौरान एक बाघ के काफी नजदीक जाने के कारण वह वन्‍यजीव-प्रेमियों के निशाने पर आ गई थीं।

ये भी पढ़ें: उज्‍जैन पहुंचीं रवीना टंडन : बाबा महाकाल के किए दर्शन, गर्भ गृह में की पूजा-अर्चना; देखें VIDEO

ये भी पढ़ें: MP News : बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने वन मंत्री की फैमिली के साथ की जंगल सफारी, STR में किए टाइगर के दीदार

संबंधित खबरें...

Back to top button