भोपालमध्य प्रदेश

MP News : बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने वन मंत्री की फैमिली के साथ की जंगल सफारी, STR में किए टाइगर के दीदार

नर्मदापुरम। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन को मध्य प्रदेश बहुत रास आ रहा है। इसी वजह से एक फिर रवीना टंडन ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की खूबसूरती का दीदार किया। साथ ही जंगल सफारी का लुत्‍फ भी उठाया। रवीना ने इस बार जंगल सफारी प्रदेश के वनमंत्री विजय शाह की पत्नी भावना, बेटे दिव्यादित्य शाह और बहू पद्मिनी के साथ की है।

बता दें कि भोपाल में अंतर्राष्‍ट्रीय वन मेला में हुए कार्यक्रम के बाद रवीना टंडन के साथ ही वन मंत्री शाह अपने परिवार को लेकर सीधे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (SRT) पहुंचे थे। एक्ट्रेस ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की वादियों में जंगल सफारी कर वन्यप्राणियों का दीदार किया। उन्हें इस ट्रिप में भी 2 बार अलग अलग लोकेशन पर बाघ नजर आए हैं। इसके वीडियो भी उन्होंने शेयर किए हैं।

रवीना ने वीडियो शेयर कर लिखी ये बात

जंगल सफारी की खूबसूरत तस्वीर व टाइगर के वीडियो को एक्ट्रेस रवीना टंडन के ऑफिशियल अकाउंट से शनिवार शाम को शेयर किए गए। इतना नहीं रवीना ने इस यात्रा के लिए विजय शाह और उनके परिवार का आभार जताते हुए लिखा- सतपुड़ा में सुबह-सुबह कैटी (टाइगर) ने पार किया। मप्र वनमंत्री, डॉ. कुंवर विजय शाह को इस अद्भुत यात्रा के आयोजन के लिए धन्यवाद। प्रिय भावना शाह, कुंवर दिव्यादित्य और पद्मिनी को भी सफारी में साथ देने के लिए धन्यवाद दिया।

जंगल सफारी की तस्वीरें, टाइगर का वीडियो शेयर किया

बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन 22 दिसंबर की रात को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के लिए धपाड़ा लॉज में रुकी थीं। शुक्रवार सुबह एक्ट्रेस ने की जंगल सफारी की। इस दौरान जिप्सी में उनके साथ वनमंत्री कुंवर विजय शाह की पत्नी भावना, बेटा-बहू भी साथ थे।

रवीना ने अपने सोशल अकाउंट पर सफारी की तस्वीरों को शेयर किया है। साथ ही एक टाइगर का वीडियो भी अपलोड किया। जिसमें दूर खड़ा टाइगर रवीना व अन्य को देखकर पहले गुर्राता है और फिर आगे चला जाता है। इस दौरान रवीना ने फोटोग्राफी भी की।

वन मंत्री के बुलावे पर आई मेहमान बनकर

पिछले महीने एक्ट्रेस रवीना टंडन की जिप्सी सफारी के दौरान एक बाघिन के बहुत ही पास पहुंच गईं थी। इस मामले ने तूल पकड़ लिया था, जिसके बाद SRT ने जांच कमेटी बनाई थी, बाद में टाइगर मूवमेंट एरिये में फोटोग्राफी पर नोटिस की खानापूर्ति कर दी गई। रवीना ने इस घटना को सामान्य बताकर इंटरनेट मीडिया पर सफाई पेश की थी। उनसे वन मंत्री विजय शाह ने खुद बात की और वे मेले में आने के लिए मान गईं। फिर वह 22 दिसंबर को वन विभाग की बतौर मेहमान बनकर आई थीं।

ये भी पढ़ें: भोपाल की सड़कों पर स्‍कूटी से घूमती दिखीं रवीना टंडन, वायरल हुआ VIDEO, भोपालियों के लिए कही ये बात

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button