राष्ट्रीय

केदारनाथ में कमल: मतदान के एक दिन पहले बाबा की शरण में पहुंचे पूर्व सीएम

30 अक्टूबर को मप्र में खंडवा लोकसभा सीट के साथ-साथ तीन विधानसभा सीटों पर मतदान होने वाले हैं

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मप्र के उपचुनावों के मतदान से ठीक एक दिन पहले बाबा केदारनाथ के दर्शन किए। कमलनाथ ने पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली, समृद्धि, कल्याण व प्रगति की कामना की। मप्र में 30 अक्टूबर को खंडवा लोकसभा सीट के साथ-साथ तीन विधानसभा सीटों (पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव) पर उपचुनाव होने वाले हैं। उपचुनावों के लिए प्रचार में दोनों ही पार्टियों ने एड़ी-चोटी का जोर लगाया है। इस उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी धुआंधार रैलियों का आयोजन किया था। मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

कमलनाथ ने शेयर की तस्वीर

मप्र के पूर्व सीएम कमलनाथ ने शुक्रवार को केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदारनाथ के दर्शन किए और पूजा9अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली, समृद्धि, कल्याण व प्रगति की कामना की। इस दौरान पूर्व सीएम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे बाबा केदारनाथ की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं।

एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर मतदान

गौरतलब है कि मप्र में 30 अक्टूबर शनिवार को खंडवा लोकसभा सीट के साथ-साथ तीन विधानसभा सीटों (पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव) पर उपचुनाव होने वाले हैं। इन सीटों पर जीत-हार से सरकार की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ने वाला। वहीं शिवराज सिंह चौहान के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद इसे उनके सामने बड़ी चुनौती बताया जा रहा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button