Uncategorized

इंदौर : सर्राफा मार्केट से 200 किलो चांदी लेकर परिवार समेत फरार हुआ व्यापारी , पुलिस कर रही तलाश

इंदौर। सर्राफा बाजार में एक व्यापारी दूसरे व्यापारी की लाखों रुपए कीमत की चांदी लेकर फरार हो गया। काफी दिनों तक वह नहीं आया तो व्यापारी ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

छोटे शहरों में बेचता था माल

घटना इंदौर के सर्राफा थाना क्षेत्र की है। सर्राफा थाना क्षेत्र में मौजूद महावीर ज्वेलर्स के मालिक हिम्मत सिंह छाजेड़ ने पुलिस को बताया कि सर्राफा के ही व्यापारी इंद्र कुमार वर्मा ,आकाश और राजकुमार उसकी 57 किलो चांदी लेकर फरार हो गए। छाजेड़ ने बताया कि चांदी लेकर फरार होने वाले कारोबारी घर और दुकान बंद कर परिवार सहित लापता हैं। बताते हैं कि तीनों एक ही परिवार के हैं और कई वर्षों से सराफा व्यापारियों से चांदी के जेवर लेकर प्रदेश के छोटे शहरों में बेचते थे। बाद में वे बचा हुआ माल वापस कर देते थे। इनके बीच एक तरह का एग्रीमेंट होता था, जिसका कुछ लोग बिल बनाकर देते थे। लौटाने पर जो माल बचा रहता था उसे हटाकर बचे हुए माल का पैसा ले लेते थे।

एग्रीमेंट का उठाया फायदा

पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपियों ने इसी एग्रीमेंट का फायदा उठाया, क्योंकि उनके पास पूरी चांदी का बिल था। यह तीनों पांच से अधिक व्यापारियों से लगभग 200 किलो चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। हालांकि, अब तक पुलिस ने सिर्फ एक कारोबारी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है।

जयपुर भागने के कयास

सूत्रों का कहना है कि आरोपी इंद्र कुमार वर्मा अपने परिवार सहित जयपुर या आसपास फरार हो सकता है। पुलिस पूरे मामले में काफी बारीकी से छानबीन करने में जुटी हुई है। जिस व्यापारी ने अन्य व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है वह बहुत सालों से इंदौर के सराफा बाजार में व्यापार कर रहा था और कोई भी व्यापारी इनसे आसानी से व्यापार करता था। इसी का फायदा उठाकर इन तीनों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। सर्राफा थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है और उम्मीद है कि जल्द ही व्यापारी को गिरफ्त में ले लिया जाएगा। पकड़े जाने के बाद ही इस पूरे मामले में जल्द ही कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं कि आखिर उन्होंने इस तरह के घटनाक्रम को क्यों अंजाम दिया।

संबंधित खबरें...

Back to top button