इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : लोगों पर रौब जमाने के लिए पहले थाने में बनाई रील, जब पुलिस ने पकड़ा तो कान पकड़कर मांगने लगे माफी

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक पुलिस थाने में वीडियो बनाने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि यह वीडियो शनिवार को हीरानगर पुलिस थाने में बनाया गया था और बाद में इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया।

बेसबॉल का बल्ला जमा करने बुलाया था थाने

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने कहा कि आरोपियों रवि प्रजापत और युवराज को अनुसूचित जाति समुदाय के एक व्यक्ति पर अत्याचार के मामले में पुलिस थाने बुलाया गया था। उन्होंने बताया कि दोनों से बेसबॉल के खेल में इस्तेमाल होने वाले उस बल्ले को जमा करने को कहा गया था, जिसका इस्तेमाल उन्होंने शिकायतकर्ता की कथित तौर पर पिटाई करने के लिए किया था।

थाने में वीडियो बनाया और दोस्तों को भेजा

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों शनिवार को पुलिस थाने पहुंचे और जब पुलिसकर्मी व्यस्त थे तो उन्होंने बल्ला पकड़े हुए एक वीडियो बनाया और इसे अपने दोस्तों को भेज दिया। उन्होंने बताया कि वीडियो को उनके दोस्तों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

https://x.com/psamachar1/status/1820082155742978145

कान पकड़कर मांगी माफी

रील सोशल मीडिया पर वायरल हुई। अफसरों की फटकार के बाद हीरानगर पुलिस ने दोनों को पकड़ा। फिर दोनों से कान पकड़कर माफी मंगवाते हुए वीडियो वायरल किया। दोनों ने ऐसी रील बनाने के लिए माफी मांगी है।

ये भी पढ़ें- Bhopal News : बदमाशों ने घर में घुसकर प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, घटना CCTV में कैद

संबंधित खबरें...

Back to top button