मध्य प्रदेश

मंडला पुलिस की भू माफियाओं पर कार्रवाई, जमींदोज किया अवैध निर्माण

मध्यप्रदेश के मंडला जिले में भू माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है। बम्हनी थाना क्षेत्र के अंजनिया चौकी अंतर्गत अहमदपुर गांव में अधूरे मकान को जमींदोज कर दिया गया है। बता दें कि भू माफिया पर 3 वर्ष पूर्व भी नायब तहसीलदार अंजनिया एवं पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई कर कब्जा हटाया गया था।

ये भी पढ़ें- MP Mausam Update : गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं! प्रदेश के इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी

क्या है पूरा मामला ?

पुलिस ने बताया कि अहमदपुर गांव की महिला ने पुलिस चौकी अंजनिया में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, गांव का गुंडा बदमाश प्रवृत्ति का 40 वर्षीय बोधीलाल साहू पिता खंबेलाल ने उसकी पैतृक जमीन पर साल 2018-19 में कब्जा कर लिया था। इसका निराकरण राजस्व विभाग द्वारा किया गया। जिसके बाद राजस्व और पुलिस की सहायता से बोधीलाल साहू को बेदखल कर फरियादी को अपना कब्जा तीन वर्ष पूर्व दिलाया गया था।

भू माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई

लेकिन उसके बाद से बोधीलाल साहू उसी जमीन पर कब्जा करने की फिराक में रहता था। कुछ दिनों पहले उसी जमीन पर मलबा, मुरम, गिट्टी आदि डालकर गुंडागर्दी करके अवैध रूप से मकान बनाने लगा था। फरियादी के मना करने पर उसे गंदी-गंदी गालियां देकर जमीन पर कदम रखने पर जान से मारने की धमकी दी गई। गांव के कमजोर व लाचार लोगों की जमीनों पर कब्जा करने की नीयत उसकी थी। रिपोर्ट पर अपराध की धारा 447, 294, 506 के तहत पंचनामा कायम किया गया।

ये भी पढ़ें- पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, CM शिवराज ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को दिए निर्देश

पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत द्वारा भू माफिया, गुंडा बदमाशों और ऐसे बदमाशों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने हेतु सभी थाना-चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है जो कमजोर वर्ग, असहाय एवं वृद्धजनों की भूमियों को टारगेट करके उनका शोषण करते हैं या करने की फिराक में रहते हैं। इस मामले में एसपी ने SDOP नैनपुर आकांक्षा चतुर्वेदी, थाना प्रभारी बम्हनी नीलेश दोहरे को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।

ये भी पढ़ें- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, बोले- शिवराज सिंह चौहान ही होंगे अगले CM

संबंधित खबरें...

Back to top button