
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बुधवार को बड़ा बयान सामने आया है। पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा प्रशासन को चेतावनी देने पर मंत्री डॉ. मिश्रा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि आशीर्वाद की उम्र में अधिकारियों को धमका रहे हैं कमलनाथ जी। भजन की उम्र में गजल ठीक नहीं है।
कांग्रेस को लिटा कर जाएंगे पीके
एमपी की सियासत में कांग्रेस पार्टी में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) के आने की खबरों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। गृह मंत्री ने कहा कि इस बार पीके आए हैं तो कांग्रेस को पूरी तरह लिटा कर ही जाएंगे।
ये भी पढ़ें- Corona Virus : MP में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, इस शहर में सबसे ज्यादा नए केस मिले
गृह मंत्री ने कमलनाथ पर साधा निशाना
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जो जनता से नहीं सीखे, अब उन्हें PK ही सिखाएंगे। आगे उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने आज बैठक इसलिए बुलाई है, जो PK से सीख कर आएं है उस पर ही चर्चा करेंगे।
ये भी पढ़ें- खंडवा : नहर में डूबने से 4 बच्चियों की मौत, CM शिवराज ने किया शोक व्यक्त