इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : सड़क पर फेंका सामान, ठेले वालों ने निगमकर्मियों पर लगाए बर्बरता के आरोप

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की नगर निगम की रिमूवल कार्रवाई का शिकार इस बार ठेले वालों को होना पड़ा। रविवार शाम एमआईजी थाना क्षेत्र में निगम की रिमूवल टीम द्वारा गली में लगने वाले ठेलों का सामान फेंककर ठेले भरकर ले गए।

चक्का जाम का किया प्रयास

नगर निगम की बर्बरता का शिकार ठेले वाले बिलख कर रो पड़े। वहीं आक्रोशित होकर सड़क पर चक्का जाम करने का प्रयास किया। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात व्यवस्था संभाली और जाम खुलवाया। यह घटना क्रिश्चियन एमिनेंट स्कूल की गली में फुटपाथ पर ठेले वालों की है जो यहां रोज कमाने वाले बमुश्किल अपने परिवार वालों का गुजर बसर कर रहे हैं।

ठेले वालों ने लगाए आरोप

ठेले लगाने वाले रमेश, अर्चना, बनवारी ने बताया कि कोरोना काल में भूखे मरने की नौबत के बाद बमुश्किल उनके परिवार को वे पाल पा रहे हैं। उन्होंने कर्ज लेकर ठेला खरीदा है। जिस पर चरखी, पानी पूरी और दाल पकवान की दुकान खोली हैं। ठेले वालों ने निगम कर्मचारियों पर वसूली के आरोप भी लगाए हैं।

इंदौर निगम उपायुक्त लता अग्रवाल ने इस घटनाक्रम पर कहा कि आज अवकाश पर हूं। फिल्म देख रही हूं, ऐसी कोई बात नहीं है।

संबंधित खबरें...

Back to top button