जबलपुरमध्य प्रदेश

दमोह में सागर लोकायुक्‍त की कार्रवाई : RI को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, जमीन सीमांकन के एवज में मांगी थी घूस

एमपी में रिश्वतखोरों पर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी बीच आज दमोह में लोकायुक्त ने राजस्व विभाग के आरआई को ट्रैप किया है। टीम ने 5 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जमीन का सीमांकन कराने के एवज में 10,000 रुपए की रिश्वत मांग रहा था।

ये भी पढ़ें: नीमच में लोकायुक्त की कार्रवाई : जेल में पदस्थ आरक्षक को 3 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, जानें किस गुनाह में सजा काट रहा पति

जमीन के सीमांकन के लिए मांगे थे रुपए

लोकायुक्त निरीक्षक मंजू सिंह ने बताया कि दमोह तहसील कार्यालय में पदस्थ राजस्व निरीक्षक(आरआई) मनीराम पुत्र भग्गू गौंड निवासी ऑफिसर कॉलोनी स्थित शासकीय आवास दमोह द्वारा जबलपुर नाका निवासी पंकज पुत्र स्वतंत्र कुमार जैन से उनकी जमीन के सीमांकन के एवज में 10 हजार रुपए की मांग की गई थी। जिसके लिए लगातार परेशान किया जा रहा था। जिसकी शिकायत लोकायुक्त सागर में की गई थी।

ये भी पढ़ें: बाबा महाकाल की शरण में सांसद गौतम गंभीर; पूजन और अभिषेक किया, खालिस्तानियों को लेकर दिया बड़ा बयान

आवास पर लोकायुक्त ने मारा छापा

आवेदक की शिकायत पर सोमवार को आरआई मनीराम गौंड के निवास पर पंकज जैन द्वारा 5 हजार रुपए की राशि देते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव के निर्देशन में निरीक्षक मंजू सिंह, अभिषेक वर्मा, आशुतोष व्यास द्वारा सोमवार को दमोह पहुंचकर घर में ही 5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button