जबलपुरमध्य प्रदेश

लोकायुक्त की कार्रवाई: परियोजना अधिकारी को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

जबलपुर। रिश्वत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने मंलवार को डिंडोरी जिले में पदस्थ परियोजना अधिकारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें: OBC आरक्षण पर घमाशान: नरोत्तम बोले- ओबीसी वर्ग के साथ छल कर कमलनाथ का यूपी जाना सही नहीं

बिल पास करवाने के लिए मांगे 20 हजार

आवेदक दिनेश कुमार सिमरिया ग्राम संग्रामपुर,शहपुरा जिला डिंडोरी निवासी ने जबलपुर लोकायुक्त में शिकायत की थी कि सत्येंद्र कुमार भलावी जो कि महिला बाल विकास ब्लॉक शाहपुरा जिला डिंडोरी में परियोजना अधिकारी के पद पर पदस्थ है वो आंगनबाड़ी केंद्रों में कोदो पट्टी एवं नाश्ता बिल जो कि करीब 1,41,000 रु है उसे पास करवाने के एवज में 20,000 रु की रिश्वत की मांग रहे हैं।

कार्रवाई कर किया गिरफ्तार

आवेदक की शिकायत पर मंगलवार को जबलपुर से डिंडौरी पहुंची लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए सत्येंद्र कुमार भलावी को गिरफ्तार किया है। जबलपुर लोकायुक्त टीम में निरीक्षक स्वप्निल दास, निरीक्षक राजेश ओहरिया, आरक्षक पंकज तिवारी, आरक्षक अमित गावडे, प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक विजय बिष्ट आरक्षक एवं आरक्षक ड्राइवर राकेश विश्वकर्मा शामिल रहे।

ये भी पढे़ं: MP विधानसभा का शीतकालीन सत्र, CM शिवराज बोले- पंचायत चुनाव OBC आरक्षण के साथ ही होंगे

संबंधित खबरें...

Back to top button