इंदौरमध्य प्रदेश

खरगोन में लोकायुक्त की कार्रवाई : जेई और लाइनमैन को 22 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, बिजली कनेक्शन के एवज में किसान से मांगे थे रुपए

मप्र में लोकायुक्त टीम लगातार कार्रवाई कर रिश्वतखोरों को दबोच रही है। इसी क्रम में आज इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने खरगोन में विद्युत वितरण कंपनी के कनिष्ठ यंत्री और लाइनमैन को 22 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा। जेई और लाइनमैन ने किसान को खेत में विद्युत कनेक्शन देने के लिए 40 हजार रुपए की मांग की थी। लोकायुक्त टीम ने पहले लाइनमैन को फिर जेई को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें: रीवा में लोकायुक्त की कार्रवाई : पटवारी को 1500 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा, जमीन की इस्तलाबी के लिए मांगी थी घूस

लाइनमैन और जेई को घूस लेते पकड़ा

जानकारी के मुताबिक, इंदौर लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार में शिवना में पदस्थ लाइनमैन पद्मभूषण को 22 हजार रुपए रिश्वत लेते ट्रैप किया। इसके बाद लाइनमैन से कमेंट्री कनिष्ठ यंत्री जूनियर इंजीनियर श्याम सोने से बात कराई गई और जिसकी रिकॉर्डिंग की गई। वहीं 5 घंटे इंतजार करने के बाद कनिष्ठ यंत्री ने बस स्टैंड पर लाइनमैन को रुपए लेकर बुलाया। जहां लोकायुक्त की टीम ने कनिष्ठ यंत्री को रंगे हाथ पकड़ा।

कनेक्शन के बदले किसान से मांगे 40 हजार

दरअसल, खरगोन जिले की झिरन्या तहसील क्षेत्र के मिटावल निवासी महेश सेपरिया ने शिवना बिजली कार्यालय से अपने क्षेत्र में विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन दिया था। कनेक्शन देने के बदले में ग्राम शिवना विद्युत कंपनी कार्यालय में पदस्थ जेई श्याम सोने और लाइनमैन पदमभूषण तिवारी द्वारा किसान से 40 हजार की रिश्वत की मांग की जा रही थी।

ये भी पढ़ें: उमा भारती करेंगी रायसेन किले के शिव मंदिर में जलाभिषेक; बोलीं- अपनी अज्ञानता के लिए मांगूंगी माफी, कलेक्टर को भेजा पत्र

प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है

इंदौर लोकायुक्त पुलिस के इंस्पेक्टर विजय चौधरी ने बताया आवेदक महेश ने लोकायुक्त ऑफिस इंदौर में शिकायत आवेदन दिया था। लोकायुक्त ने 6 अप्रैल 2022 को ट्रैप दल गठित कर लाइनमैन पदमभूषण तिवारी को आवेदक से 22 हजार रिश्वत राशि लेते हुए पकड़ा। श्याम सोने जेई और पदम भूषण तिवारी संविदा, लाइनमैन के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और धारा 120 बी के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button