
इंदौर। शहर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक सिरफिरे आशिक ने रेलवे स्टेशन के पास गोली चलाई थी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी। घटना के समय आरोपी जिस युवती के प्रेम में पागल था, वह भी मौके पर मौजूद थी। लेकिन युवती को बचाने में गोली उसके साथ खड़े एक युवक को जा लगी थी। संस्कार की गुरुवार सुबह मौत हो गई थी। छोटी ग्वालटोली पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
एकतरफा प्यार का मामला
डीसीपी धर्मेंद्र भदौरिया के अनुसार, पूरा मामला एक तरफा प्रेम को लेकर था और मोनिका नाम की युवती के पीछे कई दिनों से राहुल पागल था। वहीं राहुल द्वारा कई बार युवती को शादी के लिए दबाव बनाया जाता था। बुधवार देर शाम जब मोनिका और संस्कार ऑफिस से घर के लिए जा रहे थे। इसी दौरान राहुल ने मोनिका को रास्ते में रोका और उसे फिर से शादी के लिए दबाव बनाने लगा।
मोनिका इस बात से नाराज थी, वहीं राहुल यादव ने पास रखी पिस्टल से दो फायर करें, जिसमें से एक गोली संस्कार को जा लगी। वहीं एक कारतूस मौके पर ही गिर गया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को लेते हुए शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: युवती को मारी गोली, युवक के सिर में लगी, सुबह मौत; समाजजनों ने किया पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव
युवक की हत्या से समाजजनों आक्रोश
बुधवार देर शाम युवक की हत्या के बाद गुरुवार दोपहर खटीक समाज के समाजजनों द्वारा रीगल चौराहे स्थित पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव किया था। समाज के लोगों का कहना था कि आरोपी राहुल यादव को जल्द गिरफ्तार किया जाए हो वरना समाज के लोग उग्र आंदोलन करेंगे। संस्कार वर्मा एक सभ्य और निर्दोष व्यक्ति था। राहुल द्वारा चलाई गई गोली का वह शिकार हो गया और उसकी मौत के बाद खटीक समाज बड़ा आक्रोशित है। वहीं गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कमिश्नर के नाम सभी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन भी सौंपा था।
संस्कार के सिर में लगी थी गोली
दरअसल, बुधवार देर रात मोनिका अपने परिचित संस्कार के साथ घर जा रही थी, तभी 3 वर्षों से परेशान कर रहे राहुल उस पर फिर से शादी का दबाव बनाने लगा। इसके बाद मोनिका और राहुल की तू-तू मैं-मैं हो गई। वहीं साथ में खड़े संस्कार ने बीच-बचाव किया। इसमें गोली संस्कार के सिर में जा लगी, जिसके बाद गंभीर अवस्था में उसे एमवाय अस्पताल ले जाया गया था। जहां देर रात तक डॉक्टरों ने उसका इलाज किया, लेकिन सुबह संस्कार की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: शादी से इंकार करने पर युवती को मारी गोली, बीच-बचाओ में आए दूसरे युवक को लगी, हालत गंभीर