इंदौरमध्य प्रदेश

शादी से इंकार करने पर युवती को मारी गोली, बीच-बचाओ में आए दूसरे युवक को लगी, हालत गंभीर

इंदौर। शादी से इंकार करने से नाराज युवक ने बुधवार देर शाम युवती पर गोली चला दी। घटना के वक्त युवती के साथ उसका सहकर्मी भी मौजूद था। आरोपी ने जैसे ही युवती पर पिस्तौल तानी, साथ में खड़ा उसका दोस्त उसे बीच-बचाव में आ गया। इससे गोली युवक के सिर पर लगी। घटना के बाद गंभीर हालत में युवक को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह मौत से संघर्ष कर रहा है।

ऑफिस से घर जा रही थी युवती

पुलिस के मुताबिक यह वारदात छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में हुई। बुधवार शाम रलवे स्टेशन के सामने एक निजी कॉल सेंटर से मोनिका नाम की युवती घर के लिए निकली थी। उसके साथ काम करने वाला युवक संस्कार भी था। कुछ दूर जाते ही मोनिका को राहुल नाम के एक युवक ने रोका। बताया जा रहा है कि यह युवक लंबे समय से मोनिका पर शादी के लिए दबाव बना रहा है। लेकिन राहुल कुछ काम नहीं करता है, इसलिए मोनिका ने शादी से इंकार कर दिया था।

पहले फोन किया, फिर खुद पहुंचा

बुधवार की शाम पहले राहुल ने मोनिका को फोन कर परेशान किया। इसके बाद वह जैसे ही संस्कार के साथ कॉल सेंटर से निकली, कुछ दूर जाते ही राहुल ने रेलवे स्टेशन के पास मोनिका को रोक लिया। कुछ देर बात के बाद दोनों में बहस हुई और इसी बीच राहुल ने पिस्तौल निकाल ली। हालांकि, गोली मिस हो गई और वहीं गिर गई। राहुल ने जैसे ही दूसरा फायर करने की कोशिश की, साथ खड़े संस्कार ने रोकना चाहा। इसी में गोली संस्कार के सिर पर लग गई।

राहुल के काम न करने से नाराज थी मोनिका

डीसीपी धर्मेंद्र भदौरिया ने बताया कि आरोपी और एक अन्य युवती, जिसका नाम मोनिका है वह दोनों प्यार करते थे। लेकिन राहुल कुछ काम नहीं करता था। इसे लेकर दोनों में कई दिनों से अनबन चल रही थी। बुधवार को जैसे ही युवती कॉल सेंटर से बाहर आई, राहुल उससे भिड़ गया और झगड़ा करने लगा। गुस्से में राहुल मोनिका से बात कर रहा था और इसी बीच पिस्टल निकाल ली। पुलिस ने बताया कि संस्कार की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button