इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : छापेमारी केस में पुलिस को मिला नया एंगल, आरोपी गोल्डी ने बनवा रखा था फर्जी सीबीआई कार्ड, लोगों को धमकाने की आशंका

इंदौर। लसूड़िया इलाके में 17 अक्टूबर को देर रात पुलिस ने एक फ्लैट पर छापा मारते हुए कई युवक-युवतियों को संदिग्ध हालत में पकड़ा था। इस दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी फैजान उर्फ गोल्डी को गिरफ्तार किया। उसके मोबाइल से कई अश्लील चैट और वीडियो की बरामदगी की गई। तलाशी के दौरान पुलिस ने नकली पिस्टल, तलवार और रिवॉल्वर की तरह दिखने वाला लाइटर भी बरामद किया। पुलिस ने मामले में देह व्यापार और मानव तस्करी की भी आशंका जताई थी। मामले में पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस आरोपी से ह्यूमन ट्रैफिकिंग के एंगल पर भी पूछताछ कर रही है। मामले को लेकर पुलिस ने नया अपडेट दिया है।

आरोपी का फर्जी सीबीआई कार्ड

आरोपी युवक के फोन गैलेरी में फर्जी सीबीआई कार्ड का फोटो बरामद हुआ है, जिसे पुलिस वेरीफाई कर रही है। सीबीआई कार्ड का फिजिकल कॉपी अभी बरामद नहीं हुआ है। इसे लेकर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि युवक पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आशंका जताई है कि आरोपी युवक नकली सीबीआई अफसर बनकर लोगों को डराता था। सीबीआई की फर्जी आईडी कार्ड को लेकर पूछताछ भी की जा सकती है, इसलिए वो नकली हथियार भी साथ लेकर घूमता था। उसके फोन से ऐसी फोटो भी बरामद हुई है जिसमें गोल्डी ने अपनी वेशभूषा बदल रखी है।

देखें वीडियो

हिंदूवादी संगठन ने दी थी जानकारी

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को इस संदिग्ध गतिविधि की जानकारी दी थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने फ्लैट पर छापा मारा। डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा रही है।

मोबाइल में अश्लील वीडियो और ब्रोकर्स की चैट

आरोपी फैजान के मोबाइल में कई ब्रोकरों से की गई चैटिंग मिली, जिसमें वह युवतियों की तस्वीरें भेजकर सौदेबाजी करता था। इसके अलावा, कुछ वीडियो में फैजान को युवतियों को नशे की हालत में शराब और गांजा पिलाते हुए देखा गया। कुछ युवतियों से जबरन डांस कराए जाने के भी सबूत मिले।

देवास का रहने वाला है आरोपी

जांच में खुलासा हुआ कि फैजान मूल रूप से देवास का रहने वाला है और पिछले एक साल से इंदौर में रह रहा था। पुलिस उसकी पृष्ठभूमि और अन्य सहयोगियों की जांच कर रही है। जल्द ही संबंधित ब्रोकर्स और कस्टमर्स के बारे में सारी जानकारी जुटाई जाएगी।

ये भी पढ़ें- इंदौर में फ्लैट से पकड़े गए युवक-युवतियां, सेक्स रैकेट का शक, डायरी से मिले 200 से अधिक नंबर, ह्यूमन ट्रैफिकिंग के एंगल पर भी जांच

संबंधित खबरें...

Back to top button