राष्ट्रीय

PM Modi का हरियाणा और पंजाब दौरा आज, इन दो बड़े अस्पतालों की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा और पंजाब दौरे पर हैं। इस दौरान वे दोनों राज्यों को अस्पतालों की सौगात देंगे। पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि पीएम मोदी हरियाणा के फरीदाबाद में ‘अमृता अस्पताल’ और उसके बाद पंजाब के मोहाली के न्यू चंडीगढ़ में ‘होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र’ का उद्घाटन करेंगे।

कितने बजे करेंगे उद्घाटन

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी आज लगभग 11 बजे हरियाणा के फरीदाबाद पहुंचेंगे। जहां पर अमृता अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे मोहाली में लगभग 02:15 बजे ‘होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र’का लोकार्पण करेंगे।

अमृता अस्पताल का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा के फरीदाबाद में 2,600 बिस्तरों वाले अमृता अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। जिसके जरिए फरीदाबाद के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रह रहे लोगों को आधुनिक चिकित्सा मुहैया कराई जाएगी। इस अस्पताल को बनाने में 6 हजार करोड़ का खर्च आया है।

कैंसर हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल में 300 बेड की सुविधा है। अस्पताल को टाटा मेमोरियल सेंटर द्वारा 660 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनाया गया है। इस हॉस्पिटल से पंजाब ही नहीं बल्कि जम्मू एवं कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और राजस्थान के मरीजों को भी कैंसर का विश्वस्तरीय इलाज मिल सकेगा।

इसमें सर्जिकल ओंकोलॉजी, मेडिकल ओंकोलॉजी, रेडिएशन ओंकोलॉजी, प्रिवेंटिव ओंकोलॉजी, एनेस्थिसिया के OPD की शुरूआत की जा चुकी है। इसके अलावा MRI, CT, मैमोग्राफी, डिजिटल रेडियोग्राफी, जैसी आधुनिक सहूलियतें भी यहां उपलब्ध हैं। सेंटर में बायोप्सी और सुपरफिशियल सर्जरी के लिए कीमोथैरेपी और मामूली OT के लिए डे केयर की सहूलत भी है।

आप सरकार में पहला दौरा, कांग्रेस के वक्त सुरक्षा चूक हुई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार में यह पहला दौरा है। इससे पहले चंड़ीगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसी साल पीएम मोदी जनवरी में जब पंजाब गए थे, तब उनकी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था। प्रदर्शन कर रहे लोग उनके काफिले के काफी करीब तक आ गए थे। इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

हॉस्पिटल के आसपास का 2 किमी इलाका सील कर दिया गया है। इलाके में धारा 144 लगा नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है। किसी भी बाहरी व्यक्ति को बिना वैलिड पास के हॉस्पिटल की तरफ जाने की परमिशन नहीं है।

ये भी पढ़ें- फिरोजपुर में PM मोदी की सुरक्षा में चूक, रैली रद्द; केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब पुलिस से मांगी रिपोर्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button