ग्वालियरमध्य प्रदेश

मुरैना में मिर्ची बाबा पर हमला: कैमरे के सामने फूट-फूटकर रोए, समर्थकों ने झूमाझटकी की तो उठा ले गई पुलिस

मुरैना में मिर्ची बाबा पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने मिर्ची बाबा और उनके समर्थकों के साथ मारपीट कर दी। ये तब हुआ जब मिर्ची बाबा गौ हत्या को लेकर देवरी हाईवे पर चक्काजाम करने जा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस और बाबा के समर्थकों में झूमाझटकी हुई। पुलिस बाबा को गाड़ी में डालकर ले गई।

ये भी पढ़ें: नरोत्तम मिश्रा भोपाल सेंट्रल जेल की सुरक्षा पर लेंगे अहम बैठक, अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट का फैसला आने के बाद से पहरा है खत्म

बाबा घटना के बाद हाईवे जाम करने लगे को पुलिस ले गई

अज्ञात लोगों ने रोका और मारपीट की

जानकारी के मुताबिक, मिर्ची बाबा ग्वालियर से मुरैना जा रहे थे। मुरैना बैरियर चौराहे के पुल पार करते ही देवरी तिराहे पर उनकी गाड़ी को कुछ अज्ञात लोगों ने रोक लिया और मारपीट कर दी। उनके शिष्यों की पिटाई कर दी गई। जिसमें एक शिष्य को गंभीर चोट आई है। बाबा को भी चोट लगी है। हमले के बाद बाबा हाईवे पर चक्काजाम करने लगे। पुलिस उन्हें जबरन गाड़ी में उठा ले गई। पुलिस और बाबा के समर्थकों में झूमाझटकी हुई। बाबा गौ हत्या के विरोध में अपने शष्यों के साथ देवरी गौशाला के पास मेन रोड पर सीएम शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन करने जा रहे थे।

ये भी पढ़ें: नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ पर हमला; कहा- प्रदेश में ‘घर-घर चलो’ नहीं ‘घर बैठाओ’ अभियान चला रहे 

फूट-फूटकर रोए बाबा

मीडिया ने जब इस संबंध में बाबा से प्रतिक्रिया ली तो मिर्ची बाबा कैमरे के सामने ही रोने लगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा के आवास पर बाबा फूट-फूटकर रोए। रोते हुए बोले- मुरैना हाईवे पर गुंडों ने मेरी गाड़ी रोक ली। पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। वहां कुछ लोगों ने बचा लिया। मेरे 3 फोन ले गए। एक बच्चे की आंख फूट गई है। मैं गौ माता की लड़ाई लड़ता रहूंगा। केवल गौ माता की आवाज उठाने पर मेरे साथ गुंडों ने ऐसा किया है। भले आज मेरी मौत हो जाए। मैंने किसी के साथ बुरा नहीं किया हूं। मिर्ची बाबा को उपचार के लिए नूराबाद अस्पताल में ले जाया गया हैं जहां उपचार के बाद मिर्ची बाबा ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं।

ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी कार: घट्टिया के विधायक के भाई समेत दो की मौत, बेटा गंभीर, शादी समारोह से लौट रहे थे

संबंधित खबरें...

Back to top button