इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : अंगूठियों से भरा बॉक्स लेकर भागने वाले आरोपी गिरफ्तार, पिता का कर्ज बढ़ गया था, इसलिए तीनों सगे भाइयों ने की चोरी; देखें VIDEO

इंदौर। शहर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के एक ज्वेलरी शॉप पर बदमाशों द्वारा सोने की अंगूठी से भरा हुआ बॉक्स लेकर फरार होने की वारदात सामने आई थी। घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनके पिता पर कर्ज हो गया था। रोजाना घर में हुई बातों से परेशान होकर उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। तीनों ही आरोपियों की यह पहली वारदात है और उनके कोई पुराने अपराध नहीं है। आरोपियों द्वारा चोरी की गई सभी 9 अंगूठियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है।

तीनों आरोपियों ने कबूली घटना

थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि 11 अगस्त को रानी सती ज्वेलर्स शोरूम पर एक अज्ञात बदमाश द्वारा घटना की गई थी। पुलिस द्वारा लगभग 100 सीसीटीवी कैमरे देखें, जिसमें तीनों आरोपी घटना के बाद विजयनगर से एक साथ में जाते हुए दिखाई दिए। घर जाने से पहले आरोपी मरीमाता चौराहे पर जाकर अंगूठियां का डिब्बा फेंक दिया। वहां से 9 अंगूठी लेकर अपने घर मांगलिया रवाना हो गए थे। फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें से एक बाल अपचारी (नाबालिग) और उसके दो सगे भाई गौरव चौहान व सत्येंद्र चौहान शामिल हैं। तीनों ने घटना करना कबूला है।

https://twitter.com/psamachar1/status/1692083289773777291

बाइक से फरार हुए थे तीनों

घटना वाले दिन गौरव चौहान ने पहले रानी सती दुकान पर गया। अंगूठी खरीदने के लिए महिला से बॉक्स मांगा और उसे लेकर फरार हो गया। गौरव भागने के बाद गली से कुछ दूर खड़े उसके एक और भाई सत्यम चौहान के साथ बाइक पर बैठा। इसके बाद उसका एक नाबालिग भाई विजयनगर पर मिला। तीनों बाइक से बैठकर पहले बाणगंगा मरी माता चौराहे पर गए। वहां पर उन्होंने अंगूठियां का डब्बा फेंक दिया और बाकी अंगूठी लेकर अपने घर मांगालिया रवाना हो गए। मांगलिया में एक सुंदर अंशुल सोनी को गिरफ्तार किया है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर : गिफ्ट खरीदने आया युवक, अंगूठियों से भरा बॉक्स लेकर हुआ फरार, CCTV में कैद हुई घटना; देखें VIDEO 

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button