
नई दिल्ली। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी नलिन प्रभात को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में नए स्पेशल पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वे मौजूदा डीजीपी आरआर स्वैन के रिटायरमेंट के बाद नए पुलिस महानिदेशक का कार्यभार संभालेंगे। स्वैन 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं।
1 अक्टूबर को नलिन डीजीपी पद करेंगे ग्रहण
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को जारी आदेश में कहा है कि आंध्र प्रदेश कैडर के अधिकारी प्रभात के प्रतिनियुक्ति में एजीएमयूटी कैडर में स्थानांतरित होने के बाद उनकी जम्मू कश्मीर पुलिस में विशेष पुलिस महानिदेशक के पद पर नियुक्ति की गई है। उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होकर इस वर्ष 30 सितंबर तक रहेगी। आदेश में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक आरआर स्वैन के आगामी 30 सितम्बर को सेवानिवृत्त होने के बाद प्रभात 1 अक्टूबर से जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक नियुक्त किए जायेंगे। इस पद पर उनकी नियुक्ति अगले आदेश तक रहेगी।
प्रभात को मिले कई सम्मान
बता दें कि प्रभात का करियर बहुत शानदार रहा है और उन्हें कई सम्मान मिले हैं, जिनमें 3 पुलिस वीरता पदक और पराक्रम पदक शामिल हैं। 55 वर्षीय प्रभात के पास आतंकवाद विरोधी अभियानों का व्यापक अनुभव है। उन्होंने पहले आंध्र प्रदेश में एक अत्यधिक विशिष्ट नक्सल विरोधी यूनिट ग्रेहाउंड्स का नेतृत्व किया था।
सुरक्षा परिदृश्य की गहरी समझ
जम्मू और कश्मीर में आईपीएस प्रभात का व्यापक अनुभव है। क्षेत्र में उन्हें पिछले कार्यभार के कारण जटिल सुरक्षा परिदृश्य की गहरी समझ है, जिसमें आतंकवाद और आंतरिक अशांति से चल रहे खतरे शामिल हैं। पर्यवेक्षकों का सुझाव है कि प्रभात की विशेषज्ञता इस राजनीतिक रूप से संवेदनशील अवधि के दौरान क्षेत्र की सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण हो सकती है।
ये भी पढ़ें- VIDEO : ओलंपिक से लौटे खिलाड़ियों से मिले PM मोदी, मनु भाकर ने दी पिस्टल, श्रीजेश ने जर्सी तो हॉकी टीम ने स्टिक सौंपी