ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

शिवपुरी में हादसा : मुरम के लिए खोदे गड्ढे में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत; परिजन ने किया पोस्टमार्टम से इनकार

शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र के निवोदा गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां तीन मासूम बच्चों की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। ये बच्चे मुरम के लिए खोदे गए गड्डे में नहाने गए थे। तभी गहरे पानी में डूबने के कारण उनकी मौत हो गई। इस घटना से गांव में मातम छा गया।

क्या है घटनाक्रम?

दरअसल, ये घटना कोलारस तहसील के निवोदा गांव की है, जहां शनिवार सुबह बंजारा बस्ती के रहने वाले कुछ बच्चे खेल रहे थे। इस दौरान नीरज (10), संजय (8) और रवि (9) खेलते-खेलते गड्ढे में नहाने लगे। तीनों गहराई में चले गए और डूब गए। इन बच्चों के गड्ढे में डूबने की सूचना वहां मौजूद अन्य बच्चों ने परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों ने तुरंत तीनों बच्चों को बाहर निकाला और ट्रैक्टर-ट्रॉली से शिवपुरी के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया और जिला अस्पताल ले जाने के लिए कहा। इसके बाद, उन्होंने बच्चों के शवों को लेकर अपने गांव लौटने का निर्णय लिया।

परिजनों ने पोस्टमार्टम किया इनकार

सूचना के बाद मौके पर जब कोलारस एसडीओपी विजय यादव और अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे, तो परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। प्रशासनिक टीम ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन परिजन इस दुखद स्थिति में समझौता करने के लिए तैयार नहीं थे। समाचार के लिखे जाने तक परिजन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुए थे।

6 बहनों के बीच इकलौते भाई की मौत

गहरे गड्डे में भरे पानी में डूबने से 10 साल के नीरज बंजारा की मौत हुई, जो धारा सिंह का इकलौता बेटा था। नीरज 6 बहनों के बीच इकलौता भाई था। नीरज की मौत के बाद परिवार सदमे में आ गया हैं। वहीं संजय और रवि बंजारा भी आपस में चचेरे भाई बताए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Shivpuri Viral Video : मंडी उड़नदस्ता टीम पर बदमाशों का हमला, ASI जमकर पीटा, लात-घूंसे बरसाए

संबंधित खबरें...

Back to top button