अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

इजराइल-हमास युद्ध से पनपा हेट क्राइम : अमेरिका में 6 साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या, मकान मालिक ने चाकू से किए 26 वार

शिकागो। इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध का असर दुनिया के दूसरे देशों में भी देखने को मिल रहा है। अमेरिका के शिकागो में एक व्यक्ति ने 6 साल के मुस्लिम बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी। इलिनोइस राज्य के शिकागो की इस हैरान करने वाली घटना को एक 71 वर्षीय शख्स ने अंजाम दिया है। हत्यारे ने बच्चे की 32 वर्षीय मां को भी चाकूओं से गोदकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

बच्चे पर चाकू से किए 26 वार

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, दोनों पीड़ित शनिवार की सुबह शिकागो से लगभग 65 किमी दूर एक घर में मिले थे। आरोपी ने वाडिया अल-फयूम नाम के एक फिलिस्तीनी-अमेरिकी बच्चे और उसकी मां पर प्लेनफील्ड टाउनशिप में चाकूओं से हमला किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि, आरोपी ने 6 साल के बच्चे पर चाकू से करीब 26 बार वार किया था जिससे उसकी मौत हो गई।

वहीं बच्चे की मां पर भी चाकू से करीब एक दर्जन से ज्यादा बार वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, महिला ने 911 पर कॉल करके बताया कि उसके मकान मालिक ने उस पर चाकू से हमला किया है।

मुस्लिम विरोधी मांसिकता की वजह से की बच्चे की हत्या

इस मामले में पुलिस ने एक 71 वर्षीय बुजुर्ग, जोसेफ जुबा को गिरफ्तार किया है। शिकागो में विल काउंटी शेरिफ दफ्तर ने बताया कि, जांच में सामने आया है कि बुजुर्ग ने हमास और इजराइल में चल रहे युद्ध से प्रभावित होकर ये हमला किया। माना जा रहा है कि शख्स ने अपनी मुस्लिम विरोधी मांसिकता की वजह से बच्चे की हत्या की। शिकागो के इलिनोइस से ताल्लुक रखने वाले इस बुजुर्ग आरोपी पर हेट क्राइम को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है।

आरोपी पर कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी पर फर्स्ट-डिग्री हत्या, फर्स्ट-डिग्री हत्या का प्रयास, घृणा अपराध के दो मामले और घातक हथियार से हमला करने का आरोप लगाया है। बता दें कि, अमेरिकी शहरों में पुलिस और संघीय अधिकारी यहूदी विरोधी या इस्लामोफोबिक भावनाओं से प्रेरित हिंसा को लेकर हाई अलर्ट पर हैं।

ये भी पढ़ें- Israel Attack on Syria : हमास से युद्ध के बीच इजराइल का सीरिया पर हवाई हमला, दो एयरपोर्ट पर दागे रॉकेट

संबंधित खबरें...

Back to top button