
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में जुताई करते समय युवक का ट्रैक्टर से नियंत्रण हट गया, जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नाले में पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से चालक की मौत हो गई। ये घटना जानुनटोला गांव की बताई जा रही है।
खेत में जुताई करते समय पलटा ट्रैक्टर
जानकारी के मुताबिक, जानुनटोला गांव का रहने वाला राजा पुत्र शंकरलाल मर्सकोले गुरुवार को खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था, इस दौरान उसका ट्रैक्टर से नियंत्रण हट गया और ट्रैक्टर नाले में जाकर पलट गया। वहीं ट्रैक्टर के नीचे दबने से राजा की मौके पर ही मौत हो गई।
पानी में डूबने से हुई मौत
गांव के लोगों का कहना है कि जिस नाले में ट्रैक्टर पलटा वहां अधिक पानी भरा हुआ था। वहीं ट्रैक्टर के नीचे दबने से युवक का सिर पानी में डूब गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके से शव को बरामद कर छपारा अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। यहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के परिवार में माता-पिता और दो भाई हैं।
ये भी पढ़ें: VIDEO : अनियंत्रित होकर यात्री बस पलटी, 2 की हालत गंभीर, फसल कटाई के लिए जा रहे थे मजदूर