इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर में ऑनलाइन ठगी : 5 रुपए के रजिस्ट्रेशन के नाम पर 95 हजार ठगे, डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहता था फरियादी

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बार फिर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने मेडिकल हेल्प के नाम पर 95 हजार रुपए की ठगी की है। मामला इंदौर के परदेशीपुरा थाने का बताया जा रहा है। जहां डॉक्टर से कंसल्ट करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के नाम पर यह धोखाधड़ी की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

परदेशीपुरा पुलिस के मुताबिक, क्लर्क कॉलोनी निवासी संजय जैन द्वारा धोखाधड़ी की शिकायत की गई है। फरियादी ने बताया कि, पिछले माह फरवरी में उनकी तबीयत खराब हो गई थी। डॉक्टर को दिखाने के लिए जाना था, लेकिन उनका फोन नंबर नहीं मिल रहा था। जिसके बाद उन्होंने ऑनलाइन वर्मा यूनियन अस्पताल का हेल्पलाइन नंबर सर्च किया तो रजिस्टर्ड नंबर पर फोन नहीं लगा। कुछ देर बाद उनके फोन पर अज्ञात नंबर से कॉल आया।

5 रुपए मांगकर ठग लिए 95 हजार

कॉल पर उनसे कहा गया कि, अगर आपको मेडिकल हेल्प की जरूरत है, तो 5 रुपए गूगल पे के माध्यम से भेजकर रजिस्ट्रेशन करवा लीजिए। जिसके बाद हमारे डॉक्टर आपका घर पर इलाज कर देंगे। लेकिन गूगल पर भी जब 5 रुपए ट्रांसफर नहीं हुए। कुछ देर बाद अज्ञात नंबर से एक लिंक भेजी गई, जिस पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ जानकारी मांगी गई। जानकारी देने के कुछ देर बाद ही फरियादी के खाते से 95 हजार रुपए निकल गए।

बैंक से रुपए कटने का मैसेज आने पर ठगी का पता चला। जिसके बाद इसकी शिकायत थाने में दर्ज करवाई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के फोन नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

(इनपुट- हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button