ताजा खबरराष्ट्रीय

ज्ञानवापी में वजु के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की मांग, SC 14 अप्रैल को करेगा सुनवाई

नई दिल्ली। ज्ञानवापी-काशी विश्वनाथ विवाद में मुस्लिम पक्ष ने एक नई याचिका दायर की है। मुस्लिम पक्ष ने याचिका में रमजान के दौरान भीड़ को देखते हुए कोर्ट से वजू के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है। इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 14 अप्रैल को सुनवाई करेगा।

अन्य खबरें भी पढ़ें…

लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री ने क्रू से की मारपीट

नई दिल्ली। एयर इंडिया की दिल्ली से लंदन जा रही फ्लाइट में एक यात्री ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद फ्लाइट को सुबह 9.40 बजे दिल्ली एयरपोर्ट वापस लौटना पड़ा। एयरलाइन के अधिकारी ने बताया कि, दिल्ली से लंदन जा रही AI-111 फ्लाइट में एक पैसेंजर क्रू मेंबर्स से लड़ने लगा। इसके साथ ही उसने मारपीट भी कि, जिसमें 2 क्रू मेंबर्स को चोटें आई हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन पर यात्री के खिलाफ शिकायत की गई है। जानकारी के मुताबिक, पैसेंजर अभी पुलिस की कस्टडी में है।

मिजोरम में आया 4.7 तीव्रता का भूकंप

चम्फाई। मिजोरम के चम्फाई में सोमवार सुबह 6:16 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.7 मापी गई। भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। इससे पहले सोमवार तड़के 2.26 बजे निकोबार द्वीप के कैंपबेल बे में 32 किमी की गहराई में 4.6 तीव्रता का भूकंप आया था।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button