राष्ट्रीय

प्रयागराज में दर्दनाक हादसा: बिजली के पोल से टकराई अनियंत्रित कार, परिवार के 6 लोगों की मौत

प्रयागराज में दिल्ली हावड़ा नेशनल हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां हंडिया टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार टवेरा कार 5 बार पलटी खाते हुए बिजली पोल से टकरा गई। इस हादसे में टवेरा कार में सवार एक ही परिवार की 4 महिलाओं और 2 बच्चों की मौत हो गई। वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

कैसे हुआ हादसा?

प्रयागराज पुलिस के मुताबिक, 27 अक्टूबर सुबह करीब 6:40 बजे एक टवेरा गाड़ी (UP 78 BQ 3601) हंडिया टोल प्लाजा से पहले अचानक बेकाबू हो गई और स्पीड ब्रेकर से उछलते हुए बिजली के पोल से टकरा गई। गाड़ी में सवार एक ही परिवार के 10 लोगों में 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, सभी शिवगढ़ सोरांव के रहने वाले हैं और प्रयागराज से विंध्याचल दर्शन के लिए जा रहे थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि, ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हादसा हुआ है। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर कार को हाईवे से हटवाया।

सीएम योगी ने दिए निर्देश

इस घटना पर सीएम योगी ने दुख व्यक्त किया है। सीएमओ कार्यालय द्वारा किए गए ट्वीट में लिखा गया है, “UP CM ने प्रयागराज में हुए सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों को उचित उपचार देने का निर्देश दिया। डीएम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए।”

इन लोगों की हुई मौत

मरने वालों में कृष्णा देवी पत्नी स्वर्गीय श्यामलाल उम्र 70 वर्ष, रेखा पत्नी संजय अग्रहरी उम्र 45 वर्ष, रेखा पत्नी रमेश उम्र 32 वर्ष, कविता पत्नी स्वर्गीय दिनेश उम्र 36 वर्ष, ओजस बेटा उम्र 1 वर्ष पुत्र उमेश अग्रहरि की मौत हो गई। वहीं इलाज के दौरान गोटू उम्र 12 वर्ष पुत्र रमेश की भी मौत हो गई। सभी लोग खेती बाड़ी का काम करते थे।

घायलों में उमेश पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल, प्रिया पत्नी उमेश, ऋषभ पुत्र राम सजीवन अग्रहरि, ड्राइवर इरशाद शामिल हैं।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button