ग्वालियरमध्य प्रदेश

मुरैना में भीषण हादसा : ट्रक की टक्कर से पिकअप के उड़े परखच्चे; ड्राइवर की मौके पर मौत

मध्य प्रदेश के मुरैना में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए। हादसे में पिकअप चला रहे ड्राइवर का सिर धड़ से कटकर सड़क पर जा गिरा।

पिकअप ड्राइवर की धड़ से कटी गर्दन

जानकारी के मुताबिक, पिकअप मुरैना से धौलपुर जा रही थी। इस दौरान धौलपुर रोड स्थित देवपुरी बाबा के मंदिर के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक-आरजे-11 जीबी-8450 ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप को चला रहे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। उसका सिर धड़ से अलग होकर सड़क पर दूर जा गिरा और उसका पूरा धड़ पिकअप में फंस गया।

पुलिस ने जब्त किया ट्रक

हादसे की सूचना मिलते ही सरायछोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बेलचों से बड़ी मुश्किल से पिकअप से निकाला जा सका। इसके बाद में शव का पीएम कराया गया। वहीं हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

ये भी पढ़ें: BJP के निष्कासित नेता प्रीतम लोधी का शक्ति प्रदर्शन, कहा- लाइसेंस सस्पेंड नहीं होने दूंगा; बंदूकें उठवाकर दिलवाई शपथ, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button