इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर में रफ्तार का कहर : बेकाबू ट्राले ने 5 घरों को किया तबाह, एक की मौत; कई घायल; देखें VIDEO

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक बार फिर हुए भीषण सड़क हादसे में एक 50 वर्षीय बुजुर्ग को अपनी जान गंवानी पड़ी। वहीं 6 परिवारों के आशियाने पूरी तरह से जमींदोज हो गए। इस हादसे में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए है, जिन्हे उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस ट्रक चालक पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश में जुटी है।

50 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

इंदौर के खुडैल थाना क्षेत्र के निमावर रोड स्थित देवगुराड़िया में सोमवार रात एक तेज रफ्तार ट्राला ने अनियंत्रित होकर एक के बाद एक 5 से 6 घरों तबाह कर दिया। जिसके कारण घर के बाहर सो रहे एक 50 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। ट्रक चालक घटना के बाद वहां से फरार हो गया है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

घायलों को अस्पताल भेजा

खुडैल पुलिस के मुताबिक, तेज रफ्तार से जा रहा ट्राला नंबर RJ 42 GH 2212 बेकाबू होकर घरों में जा घुसा। हादसे में शंकरलाल (55 ) पुत्र घीसालाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, उसके बच्चे गोपाल (15), श्रवण (13) और प्रतीक्षा (19) गंभीर घायल हुए हैं। ट्राले ने शंकर के भाई गुलाब के मकान को भी नुकसान पहुंचाया। जिसमें गुलाब उसका बेटा नरेन्द्र (13), बेटी पायल (17) गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना के बाद NDRF और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मशीन की मदद से ट्राले के आगे का हिस्सा काटा गया। वहीं घायलों को इलाज के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा गया है।

पहले भी हो चुके हादसे

गौरतलब है कि बीते दिनों अंधाधुन गति से चल रहे चार चालक ने 10 से अधिक लोगों को टक्कर मार दी थी। जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, तो वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें: इंदौर Zoo में आए नए मेहमान, बाघिन सुंदरी ने तीन शावकों को दिया जन्म, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button