
गुना। रुठियाई इलाके में नेशनल हाईवे-46 पर शनिवार सुबह भीषण कार हादसा हो गया। इस दुर्घटना में उज्जैन निवासी पिता-पुत्र की मौत हो गई है। जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को इंदौर रेफर किया गया है।
खड़े ट्रक में जा घुसी कार
जानकारी के अनुसार, उज्जैन निवासी सलूजा परिवार शनिवार सुबह लगभग 6 बजे कानपुर से लौटकर वापस उज्जैन की तरफ जा रहा था। इसी दौरान रुठियाई के नजदीक बघेल ढाबा के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में उनकी कार क्रमांक MP 13 CD 3387 पीछे से भिड़ गई। इस हादसे की वजह अभी साफ नहीं हुई है।
#गुना : कार आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी, हादसे में पिता-पुत्र की मौत, परिवार #कानपुर से #उज्जैन लौट रहा था, घटना रुठियाई इलाके में नेशनल हाईवे-46 पर हुई, देखें Video#MPNews #PeoplesUpdate #Accident #MPPolice pic.twitter.com/1GKy9wO50m
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 17, 2023
दुर्घटना में उज्जैन के सिंधी कॉलोनी निवासी सुभाष सलूजा और हरीश सलूजा की मौत हो गई। जबकि अमित सलूजा, पवन सलूजा, केवल कृष्ण सलूजा घायल हो गए, जिन्हें 1033 एंबुलेंस के पैरा मेडिकल चिकित्सक डॉ. संतोष रघुवंशी व चेतन शर्मा ने गुना जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए इंदौर रेफर कर दिया गया है।
अस्पताल पहुंचे गुना सांसद
इस दुर्घटना की जानकारी मिलने पर गुना सांसद डॉ. केपी यादव के प्रतिनिधि रमेश मालवीय जिला अस्पताल पहुंच गए थे। उन्होंने उज्जैन महापौर को दुर्घटना की जानकारी दी है।
ये भी पढ़ें: MP News : फिल्मी स्टाइल में व्यापारी का दिनदहाड़े अपहरण, जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए बदमाश, घटना CCTV कैमरे में कैद