इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

MP News : फिल्मी स्टाइल में व्यापारी का दिनदहाड़े अपहरण, जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए बदमाश, घटना CCTV कैमरे में कैद

बड़वानी। जिले के खेतिया में फिल्मी स्टाइल में एक व्यापारी का दिनदहाड़े अपहरण करने का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है। किराना-पान मसाला व्यापारी जब अपनी दुकान पर था तभी एक कार से चार लोग आए और व्यापारी के मुंह पर स्प्रे कर उसे कार में बैठने लगे, जब उसने विरोध किया तो अपहरणकर्ताओं ने उसे जबरन गाड़ी में डालकर महाराष्ट्र की तरफ ले गए।

यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामला व्यापारिक पैसे के लेनदेन का बताया जा रहा है। इधर, पुलिस व्यापारी की तलाश में जुट गई है।

घटना दुकान में लगे कैमरे में हुई कैद

बड़वानी के खेतिया में शुक्रवार दोपहर एक पान मसाला व्यापारी मनोज पिता प्रकाशचंद्र पारख की दुकान के बाहर चार लोग कार से उतरकर सीधे दुकान में घुस आए। उनमें से एक ने मनोज के चेहरे पर स्प्रे कर मुंह पर कपड़ा ढंक दिया।

तीन अन्य लोगों ने मनोज के हाथ पैर मजबूती से पकड़ लिए और पास ही खड़ी कार की पिछली सीट पर डालने की कोशिश की। एक बार मनोज अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटा भी, लेकिन चारों लोगों ने हाथापाई करते हुए उसे जबरन कार में डालकर महाराष्ट्र की ओर ले गए। अपहरण की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। दुकान पर हंगामा होते देखकर मनोज की पत्नी ने लोगों को सहायता के लिए बुलाया। लेकिन, अपहरणकर्ता तब तक निकल चुके थे।

पत्नी ने जताई ये आशंका

इधर, रिश्तेदारों को लेकर थाने पहुंची मनोज की पत्नी मनीषा ने पुलिस को बताया कि सेलंबा गुजरात निवासी नारायण वेडू पंवार, देवा पंवार व सचिन पवार पान मसालों के बड़े व्यापारी हैं। दो दिन पहले इनका मनोज से पान मसाला के रुपए को लेकर विवाद हुआ था।

लॉकडाउन के दौरान मनोज ने इन्हीं व्यापारियों से करोड़ों रुपए का पान मसाला खरीदा था। दो दिन पहले मनोज के घर मांगलिक कार्यक्रम में भी ये रुपए मांगने आए थे। मनोज ने आश्वासन देकर लौटा दिया था। मनोज की पत्नी ने आशंका जताई कि बार-बार आश्वासनों से तंग आकर इन्हीं कारोबारियों ने मनोज का अपहरण कर लिया।

व्यापारी की तलाश में जुटी पुलिस

इधर, टीआई विनोद सिंह बघेल ने बताया कि अपहरण का केस दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। मनोज की पत्नी को शक है कि व्यापारिक रुपयों के लेन-देन के चलते मनोज का अपहरण हुआ है। फिलहाल, पुलिस टीम अपहरणकर्ताओं के पीछे रवाना की है। जल्द की मनोज को उनके चुगल से बचा लिया जाएगा।

(इनपुट-हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें: MP में हादसा : मुरैना में खड़े डंपर से टकराई यात्री बस, 3 की मौत, 10 घायल, ग्वालियर से दिल्ली जा रही थी बस

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button