
मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन सड़क हादसे में लोगों की मौत हो रही है। ताजा मामला धार जिले के कुक्षी से सामने आया है। यहां रविवार की रात करीब 3 बजे एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर मकान की दीवार से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार चार युवकों की मौत हो गई।
मकान की दीवार से टकराई बाइक
जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार चारों युवक आदिवासी फलिया से रात में गाता का कार्यक्रम देखकर लौट रहे थे। तभी ग्राम आली के पास उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर एक निर्माणाधीन मकान की दीवार से टकरा गई, जिसमें चारों की मौत हो गई। हादसे में मरने वाले में तीन युवक सतीश, प्रवीण, मुकेश ग्राम साल खेड़ा और एक युवक पंकेश ग्राम कनेरी का बताया जा रहा है।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और युवकों के शव को बरामद किया। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
इससे पहले बस ने बाइक को मारी थी टक्कर
गौरतलब है कि राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट बीते कुछ दिन पहले हुए एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी। ये हादसा हादसा रात 10 बजे के करीब हुआ था, जब एक बस ने बाइक में टक्कर मार दी थी। बाइक पर सवार पति-पत्नी और दो बच्चे हादसे का शिकार हो गए थे, चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। बाइक पर सवार हो चार लोगों का ये परिवार धामनोद से खरगोन जिले में अपने गांव बाकानेर की ओर जा रहा था।
ये भी पढ़ें: हादसे में परिवार खत्म : बस ने बाइक को मारी टक्कर.. 2 बच्चों समेत पति-पत्नी की मौत