इंदौरमध्य प्रदेश

हादसे में परिवार खत्म : बस ने बाइक को मारी टक्कर.. 2 बच्चों समेत पति-पत्नी की मौत

धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। शनिवार रात करीब 10 बजे इंदौर से पुणे जा रही बस ने बाइक सवार दंपति और 2 बच्चों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए टोल एंबुलेंस कि मदद से धामनोद अस्पताल भेजा गया।

बस की टक्कर से खत्म हो गया परिवार

जानकारी मुताबिक, गणपति घाट उतरकर तेज रफ्तार में आ रही बस क्रमांक एमपी 09 एफए 9712 भाटी ढाबे के सामने बाइक एमपी 10 एन ई 5536 को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक पर सवार पति-पत्नी और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, गंभीर घायल अवस्था में बेटी को धामनोद भेजा गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। बाइक सवार परिवार धामनोद से अपने खरगोन जिले में अपने गांव बाकानेर जा रहा था।

ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

हादसे में मारने वाले में देवी सिंह पिता पिता बाबूलाल(40), अनीता पति देवी सिंह (35), चीनू (12) और चेतना (7) पिता देवी सिंह शामिल हैं। इधर, ग्रामीणों में गणपति घाट पर हो रहे हादसों को लेकर काफी नाराजगी देखने को मिली। ग्रामीणों ने चक्काजाम जैसी स्थिति उत्पन्न कर दी। वाहनों की लंबी कतार लग गई। इसके बाद आस-पास थानों से पुलिस बल बुलवाकर स्थिति को संभालकर यातायात चालू करवाया गया।

18 किमी दूर बस को पकड़ा

दुर्घटना के बाद बस चालक अपनी बस को घटनास्थल से लेकर भाग गया। धामनोद पुलिस ने बस को करीब 18 किलोमीटर दूर धामनोद खलघाट टोल के आगे विनायक ढाबे पर रोक लिया, जिसे धामनोद थाने पर ले जाया गया।

ये भी पढ़ें: MP के निवाड़ी में भीषण हादसा : तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर हुई चकनाचूर, 3 की मौत; पार्टी कर लौट रहे थे सभी

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button