इंदौरमध्य प्रदेश

बड़वानी : नर्मदा नदी में 4 युवक डूबे, सभी के शव बरामद; तब्लीगी जमात के 11 लोग गए थे नहाने

बड़वानी। जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र स्थिति नर्मदा नदी के लोहारा घाट पर नहाने के लिए बुधवार को चार युवकों की डूबने से मौत हो गई। हादसे की सूचना पर SDERF की टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से डूबे चारों युवकों के शव एक-एक करके ढूंढ लिए गए। मृतकों में तीन गुजरात तथा एक मध्य प्रदेश का है। बताया जा रहा है कि तबलीगी जमात के 11 लोग नर्मदा स्नान कर रहे थे, जिसमें से 4 डूब गए।

एक-एक कर सभी शव ढूंढ लिए गए

उप पुलिस अधीक्षक कुंदन सिंह मंडलोई ने बताया कि एसडीडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम ने गुजरात के बनासकांठा जिले के पालनपुर क्षेत्र के 24 वर्षीय असरार और 21 वर्षीय जुनैद तथा मध्य प्रदेश के धार जिले के मनावर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी जुबेर के शव ढूंढ लिए गए हैं। इसके पहले बुधवार सुबह गुजरात के पाटन जिले के असरपुरा निवासी 23 वर्षीय मोहम्मद किफ़ायतुल्लाह का शव घटना के कुछ देर बाद ही निकाल लिया गया था। उन्होंने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

मिर्जापुर में धार्मिक कार्यक्रम में आए थे सभी

बुधवार सुबह मध्य प्रदेश के धार जिले का एक और गुजरात के तबलीगी जमाती 11 युवक नर्मदा नदी में स्नान कर रहे थे। इसी दौरान एक के गहरे पानी मे चले जाने पर पर शेष तीन भी उसे बचाने के चक्कर में डूब गए थे। शेष 7 कोने पर ही नहा रहे थे, इसलिए वे बाहर निकल आए थे। यह सभी धार जिले के मनावर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में 40 दिन चलने वाले किसी धार्मिक कार्यक्रम के लिए आए थे। घटना के उपरांत पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने भी मौके पर पहुंच कर आवश्यक निर्देश दिए।

(इनपुट – हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button