इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर के राजवाड़ा में दिवाली के पहले हुई दुर्घटना, दुकान में लगी भीषण आग

दीपावली के पहले शहर में एक बड़ी दुर्घटना हो गई। शहर के राजवाड़ा क्षेत्र में एक गारमेंट्स दुकान में सोमवार को दोपहर अचानक भयानक आग लग गई। हादसे से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार अग्रवाल जनरल स्टोर में आग लगी है। वहीं भीषण आग से उठते धुएं ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। लोगों ने घटना की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही पर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। दुकान में ऊनी कपड़े भी भरे हुए थे।

कपड़ों के कारण निकल रहा धुआं

शिव विलास पैलेस के पास अग्रवाल स्टोर्स में आग लगी है। यहां तलघर में शॉर्ट शर्किट होने की वजह से काफी धुआं फैल गया। इस दौरान गांधी हॉल से दमकल टीम ने पहुंचकर आग पर काबू करना शुरू किया। करीब दो टैंक पानी डालकर आग पर काबू पा लिया गया। फायर अधिकारियों के मुताबिक आग तो बुझ गई है, लेकिन कपड़ों के कारण धुआं लगातार निकल रहा है।

ये भी पढ़े: इंदौर में इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी भीषण आग, ब्लास्ट में 3 झुलसे

संबंधित खबरें...

Back to top button