इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर में इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी भीषण आग, ब्लास्ट में 3 झुलसे

शहर के पाटनीपुरा इलाके में गुरुवार को एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भीषण आग लग गई। आग सुबह 4:00 बजे के करीब लगी। आग ने पूरी दुकान को चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना दमकल कर्मियों को दी गई। आग विकराल रूप में होने के कारण दमकल कर्मियों ने दुकान के पीछे वाले रास्ते से उसे बुझाने का प्रयास किया उसी दौरान एक ब्लास्ट हो गया। जिसमें दो दमकल कर्मियों सहित एक स्थानीय रहवासी आग की चपेट में आने से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।

दुकान की छत पर लगी आग

जानकारी के अनुसार दमकल को सुबह 4:00 बजे सूचना मिली थी कि पाटनीपुरा पर साहू इलेक्ट्रिक शॉप की छत पर आग लगी है। सूचना मिलते ही दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाना शुरू किया। इस दौरान आग ने एक नजदीक ही बनी पूजा इलेक्ट्रिक की शॉप को भी अपनी चपेट में ले लिया था। आग इतनी भीषण थी कि सामने रास्ता भी दिखाई नहीं दे रहा था। वहीं गली संकरी होने से दमकल की गाड़ियां अंदर तक नहीं पहुंच पा रही थी, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने दुकान के पीछे से आग को बुझाने का प्रयास किया उसी दौरान वहां पर एक ब्लास्ट हुआ। जिसमें दो दमकल घायल हुए, वहीं एक स्थाई रहवासी भी इस ब्लास्ट की चपेट में आ गया। जिन्हें पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। आग लगने का कारण अभी अज्ञात बताया जा रहा है।

संकरी गली में दमकल कर्मियों को करनी पड़ी मशक्कत

रहवासियों ने बताया कि दमकल की गाड़ियां तो सही समय पर पहुंच गई थी, लेकिन गलियां संकरी होने के करण फायर ब्रिगेड गली के अंदर नहीं पहुंच पा रही थी। जिस कारण से दमकल कर्मियों को फायर ब्रिगेड दूर ही खड़ी करके आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जिसके चलते आग ने एक अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

संबंधित खबरें...

Back to top button