
ग्वालियर के हस्तिनापुर क्षेत्र में बुधवार को एक हादसा हो गया। यहां काली गिट्टी के पत्थर की खदान धंसकी गई। खदान धंसकने से पत्थर वहां पर खड़े डंपर पर गिरे, जिससे डंपर क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं खदान में काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई।
#ग्वालियर : #हस्तिनापुर क्षेत्र में काली गिट्टी के पत्थर की खदान धंसक गई। खदान धंसकने से पत्थर वहां पर खड़े डंपर पर गिरे। जिससे डंपर क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं खदान में काम कर रहे एक #मजदूर की मौत हो गई।#MPNews #PeoplesUpdate @labour_mp pic.twitter.com/M42kgutnLH
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 12, 2022
पत्थरों की चपेट में आने से मजदूर की मौत
जानकारी के मुताबिक, हस्तिनापुर क्षेत्र में काली गिट्टी के पत्थर की खदाने हैं। इनसे एक खदान में बुधवार सुबह काम चल रहा था और डंपर में पत्थर रखने काम का चल रहा था। इसी दौरान अचानक से खदान धंसक गई। जिससे पत्थर डंपर पर आ गिरे। इसी दौरान पत्थरों की चपेट में खदान में काम कर रहा एक मजदूर भी आ गया। जिससे उसकी भी मौके पर मौत हो गई।
डंपर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त
घटना की सूचना के बाद पुलिस व माइनिंग विभाग के अफसर मौके पर पहुंच गई। हालांकि अभी ये पता नहीं चला है कि अचानक से खदान धंसकने की वजह क्या थी। पत्थरों के गिरने से डंपर भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।