ताजा खबरराष्ट्रीय

Cyclone Biparjoy : बिपरजॉय ने गुजरात में मचाई तबाही, अब राजस्थान की तरफ बढ़ा, इन राज्यों में होगी भारी बारिश

नई दिल्ली। अरब सागर से उठे चक्रवात तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) ने गुजरात के कई जिलों में तबाही मचा दी है। अब राजस्थान की ओर तेजी से बढ़ रहा है। वहीं गुजरात में 115-125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली। राज्य में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बिपरजॉय ने 940 गांवों को प्रभावित किया है।

मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान के कारण कई राज्यों में मौसम प्रभावित हुआ है। चक्रवात की वजह से राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश होगी।

सैकड़ों पेड़ उखड़े

गुजरात के कच्छ जिले में सैकड़ों पेड़ उखड़ गए, बिजली के खंभे टूटने से कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। समुद्र से लगे निचले इलाकों में पानी भरने से बाढ़ जैसी स्थिति हो गई। राज्य में बाढ़ और बारिश से जुड़ी घटनाओं में 2 लोगों की मौत की खबर है। जबकि 22 लोग घायल हो गए।

भारी बारिश का अलर्ट

चक्रवात के चलते पूरे गुजरात में 16-17 जून को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 16 जून को सौराष्ट्र, कच्छ, नॉर्थ गुजरात और दक्षिण राजस्थान में भारी से भारी बारिश की संभावना है। जबकि, 17 जून को दक्षिणपूर्व राजस्थान और उससे लगे हुए उत्तरी गुजरात में भारी से बेहद भारी बारिश की संभावना है।

9 राज्यों में अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान के कारण गुजरात और महाराष्ट्र समेत 9 राज्यों पर महातूफान का असर है। वहीं 9 राज्य लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और राजस्थान (पश्चिमी) हैं, जिनमें बारिश होगी।

उड़ानें एवं ट्रेनों को रोका

चक्रवाती तूफान के कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। फिलहाल गुजरात में पोर्ट बंद कर दिए गए हैं। उड़ानें एवं ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। पश्चिम रेलवे ने लगभग 99 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है।

नौसेना के 4 जहाज स्टैंडबाय पर

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के खतरे को लेकर केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक सब अलर्ट पर हैं। गुजरात में एनडीआरएफ की 17 टीमें और एसडीआरएफ की 12 टीमें तैनात हैं। वहीं, नौसेना के 4 जहाज अभी स्टैंडबाय में रखे गए हैं। तट के पास रहने वाले 74,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

बिपरजॉय क्या है?

अरब सागर में इस साल उठे पहले चक्रवात को ‘बिपरजॉय’ का नाम दिया गया है। यह चक्रवाती तूफान पिछले कुछ दिनों अरब सागर में रहने के बाद छह जून की देर रात तेज हो गया। इसके बाद इसे साइक्लोन ‘बिपरजॉय’ नाम दिया गया। ‘बिपरजॉय’ बांग्ला भाषा का शब्द है जिसका अर्थ होता है ‘आपदा’। इस खतरनाक होते तूफान को बांग्लादेश द्वारा ही बिपरजॉय नाम दिया गया है।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button