जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

Balaghat Viral Video : खेत जा रही थी महिला… अचानक Fly Ash के दलदल में गर्दन तक धंसी, जेसीबी से खींचा गया बाहर

बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां केसीपीएल कंपनी की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। बालाघाट से गोंदिया तक नेशनल हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। फोरलेन सड़क निर्माण के लिए राख डाली गई थी, तभी वहां से निकल रही एक महिला फ्लाई ऐश में गर्दन तक धंस गई। जिसके बाद उसे जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

खेत जाते समय हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, घटना बुधवार (11 सितंबर) दोपहर की है। गांव की एक महिला खेत जाने के लिए निकली। तभी गोंदिया से बालाघाट तक बन रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर फोरलेन सड़क निर्माण के दौरान महिला निर्माण के लिए बिछाई गई दलदली फ्लाई ऐश से गुजरी। तभी वो उसमें गर्दन तक धंस गई। इसके बाद आनन-फानन में महिला को जेसीबी मशीन से रस्सी के सहारे खींचकर बाहर निकाला गया। बचाव कार्य का एक वीडियो भी सामने आया है।

देखें वीडियो…

दलदल में तब्दील हुई फ्लाई ऐश

राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकरण द्वारा गोदिंया से बालाघाट तक हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। जिसका काम अनुबंधित ठेकेदार केसीपीएल को सौंपा गया है। इसी के चलते ग्राम खुरसोडी में अर्थवर्क के लिए फ्लाई ऐश (राख) बिछाई जा रही है। जिसका विधिवत रोलर या वाईब्रो मशीन से काम्पेक्शन करना होता है। लोगों का आरोप है कि, कर्मचारियों ने रोलर या वाईब्रो मशीन से काम्पेक्शन नहीं किया। जिसकी वजह से बीते दिनों हुई तेज बारिश के कारण फ्लाई ऐश दलदल में तब्दील हो गई।

साइट इंजीनियर को नोटिस जारी

यह मामला सामने आने के बाद एसडीएम बालाघाट गोपाल सोनी ने एनएचएआइ के साइट इंजीनियर दीपक मंडल को नोटिस जारी करते हुए रिपोर्ट मांगी है। इसके अलावा पूरे मार्ग पर सुरक्षा के प्रबंध करने को भी कहा है।

ये भी पढ़ें- Sheopur Emotional Photo : अस्पताल में भरा था 3 फीट पानी, बेटा मां के शव से लिपटकर रोता रहा

संबंधित खबरें...

Back to top button